
सोशल मंचो पर वर्तमान कोरोना काल के चलते लॉकडाउन को लेकर कई गलत व भ्रामक खबरें वायरल होती चली आ रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसी कई खबरों का अनुसंधान किया है। इन दिनों सोशल मंचों पर उत्तराखंड को लेकर एक खबर काफी चर्चा में है। खबर के मुताबिक उत्तराखंड हफ्ते में दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी कर रहा है, इस खबर के संबद्ध में एक समाचार पत्र की तस्वीर वायरल की जा रही है।
वायरल हो रहे समाचार पत्र के तस्वीर के शीर्षक में लिखा है,
“करोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए लाक्डाउन लगने की तरफ़ फिर से बढ़ता हुआ देश।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान इस खबर को गलत व भ्रामक पाया है। उत्तराखंड में वर्तमान में किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं लगने वाला है। पुरानी खबर को वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही खबर के सम्बंधित कीवर्ड सर्च से की तो परिणाम में हमें इस वर्ष जुलाई में प्रकाशित किये गये कुछ समाचार लेख मिले जिसमें उत्तराखंड में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन के बारे में लिखा गया था, हालाँकि वर्तमान समय से सम्बंधित हमें ऐसा कुछ भी उल्लेख नहीं मिला ।
वन इंडिया हिंदी | आर्काइव लिंक
इस सम्बन्ध में और अधिक जाँच करने पर हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जो वर्तमान समय से जोड़ कर उपरोक्त वायरल पोस्ट को गलत बता रहा था। उस पोस्ट में वायरल हो रही तस्वीर प्रकाशित की गयी है और उसके शीर्षक के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीर एक समाचार लेख की है जो कि पुराना है, और इसका वर्तमान से कोई सम्बन्ध नहीं है। उस पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“प्रदेश में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी शीर्षक एक अखबार की पुरानी कटिंग को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है,जो पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।“
इसके पश्चात जाँच के दौरान हमें उत्तराखंड पुलिस का एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने वायरल हो रही खबर को फेक बताते हुए लिखा है कि “प्रदेश में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी शीर्षक एक अखबार की पुरानी कटिंग को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है,जो पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।“
उत्तराखंड पुलिस ने इस विषय में ट्वीट भी किया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट की पुष्टि करने के लिए हमने उत्तराखंड के नव नियुक्त डी.जी.पी अशोक कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल हो रही खबर को गलत व भ्रामक बताते हुए कहा कि,
“उत्तराखंड में किसी भी तरह के लॉकडाउन का कोई भी फैसला नहीं हुआ है। वायरल हो रही खबर बिलकुल गलत व भ्रामक है। उत्तराखंड में दुकानों व बज़ारों को एक साप्ताहिक छुट्टी होती है और वे इस साप्ताहिक बंद का पालन हम उसे ही सख्त कर रहे है। इसके अलावा फिलहाल यहाँ किसी तरह का लॉकडाउन नहीं होने वाला है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। उत्तराखंड में वर्तमान में किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं लगने वाला है। पुरानी खबर को वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है।

Title:क्या उत्तराखंड कर रहा है हफ्ते में दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी? जानिए सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
