Political

केदारनाथ मंदिर में योगा कर रहा यह व्यक्ती 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि संतोष त्रिवेदी है।

वीडियो में योगा कर रहे योगी आचार्य संतोष त्रिवेदी है। इसका प्रधानमंत्री मोदी से कोई संबन्ध नहीं है।

एक योगी का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। आप देख सकते है कि वे केदरानाथ मंदिर में योगा कर रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि योगा कर रहे शख्स 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी है।  

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “पुराना वीडियो- नरेंद्र मोदी की उम्र 26 साल”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, हमें यही वीडियो 22 जून 2021 को एक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसमें योगा कर रहे योगी आचार्य संतोष त्रिवेदी है। वे केदारनाथ मंदिर में योगा कह रहे है। 

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 21 जून 2021 को ई.टी.वी भारत के वेबसाइट पर यही वीडियो प्रसारित किया हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

केदारनाथ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल से मंदिर की परिक्रमा की। उस दौरान देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहित समाज लगभग एक सप्ताह से केदारनाथ मंदिर में शीर्षासन आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन कर वे सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे।

हमने इस दावे के बारे में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, परंतु हमें ऐसी कोई भी विश्वासनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि इस वीडियो में योगा कर रहे योगी 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे शख्स आचार्य संतोष त्रिवेदी है, 26 वर्ष के नरेंद्र मोदी नहीं।

Title:केदारनाथ मंदिर में योगा कर रहा यह व्यक्ती 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि संतोष त्रिवेदी है। 

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago