National

अरुणाचल प्रदेश में क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर के पुराने वीडियो सीडीएस बिपिन रावत की दुर्घटना का बताकर वायरल

अरुणाचल प्रदेश में पिछले महिने भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर उतरते समय क्षतिग्रस्त हुआ था। यह वीडियो उसका है। बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना से इसका कोई संबंध नहीं।

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर को तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सेना अधिकारियों की भी मौत हुई है।

बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना का असली वीडियो बोलकर कई वीडियो वायरल हो रहे है। ऐसे ही एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वो कुन्नूर में हेलिकॉप्टर गिरने के कुछ मिनट पहले का वीडियो है ।

फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस वीडियो को हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर भेजकर फैक्ट-चेक करने का अनुरोध किया।

वीडियो में हम देख सकते है की एक सैन्य हेलिकॉप्टर का लैंड करते समय संतूलन बिगड़ जाने से वो जमीन से टकराता है। इस वीडियो की फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “दुर्घटना का पहला वीडियो वायरल सीडीएस विपिन रावत भी सवार थे ।”

(शब्दशः)

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 


ALSO READ- सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के रूप में वायरल हुआ सीरिया का पुराना वीडियो 


अनुसंधान से पता चलता है कि..

सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश के असली फुटेज के तौर पर पुरानी और असंबंधित तस्वीरें एवं वीडियो वायरल हो रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो ने इनमें से कई का फैक्ट-चैक भी किया है।

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की। इसके परिणाम में हमें हिंदुस्तान टाइम्स के YouTube चैनल पर 19 नवंबर 2021 को अपलोड किया हुआ यही वीडियो मिला। साथ में दी गई जानकारी के अनुसार, यह अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायू सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश लैंडिंग का वीडियो है। राशन ले कर जाने वाले इस हेलिकॉप्टर में तकनिक खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ था। अंदर सवार सभी क्रू मेंबर सुरक्षित थे। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना को मोबाईल से रिकॉर्ड किया था। 


ALSO READ: सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के अवशेष के रूप में साझा कोलंबिया की पुरानी तस्वीर


न्यूज सर्विसेस एएनआई और ईस्ट मोजो की खबरों के अनुसार, 18 नवंबर 2021 को भारतीय वायु सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एक हेलीपैड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले की है। यह हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के लिए हयूलियांग से रोचम तक राशन लेकर रहा था।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया। यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश से है जहां सेना का एक हेलिकॉप्टर पिछले महिने क्षतिग्रस्त हुआ था। इस वीडियो को जनरल बिपिन रावत की दुर्घटना से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है।

Title:अरुणाचल प्रदेश में क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर के पुराने वीडियो सीडीएस बिपिन रावत की दुर्घटना का बताकर वायरल

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago