१६ नवंबर २०१९ को “Azamgarh ke friends join” नामक फेसबुक पेज ने एक वीडियो पोस्ट कर उसके शीर्षक में लिखा कि “इस वीडीओ को पूरे हिन्दूसतान और दुनिया के कोने कोने तक किसी भी जरीये से पहुचाने मे अपना हक अदा करें।। मैंने कर दिया। और आप सोच भी नही सकते जी के आप कितना बड़ा काम कर रहे हो ये वीडियो भारत बंगला देश बार्डर के पास की है |” वीडियो में एक शख्स खून से सना हुआ दिखाई दे रहा है और साथ ही कुछ लोग उसके साथ दिखाई गई महिला के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं | दिखाई गई फुटेज के कुछ सेकंड बाद एक आदमी महिला को लकड़ी के तख्ती से मारता है, जबकि दूसरा उसके हाथ में एक चाकू लेकर चलता है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दिखाई गयी घटना बांग्लादेश बॉर्डर के पास की है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा और यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके परिणाम से हमें एक पुर्तगाली वेबसाइट का लिंक मिला | इस वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार यह घटना ३१ अक्टूबर २०१९ की है | वीडियो को पुर्तगाली में कैप्शन दिया गया है, “स्ट्रांग सीन्स: कपल गेट बीटन अप आफ्टर बर्गलरी प्लान्स फेल्ड |” इसके यह मतलब है कि यह युगल चोर है जिनका चोरी करने का प्लान नाकामियाब होने व पकड़ने के बाद उन्हें पीटा जा रहा है | कहा जा रहा है कि यह घटना ब्राज़ील के सर्जिप नामक एक राज्य की है |
यह खबर manausalerta.com.br नामक एक ब्राज़ीलियाई वेबसाइट द्वारा भी प्रकाशित की गई है | खबर के अनुसार घटना अक्टूबर २०१९ में ब्राजील के उत्तर पूर्वी राज्य सर्जिप के सोकोरो क्षेत्र हुई थी, जब एक युगल ने यात्रियों से भरी हुई मिनीबस को लूटने की कोशिश की थी | जब उन्होंने उनकी डकैती करने की मंशा जाहिर की तो यात्रियों ने वाहन को रोककर इस युगल को बाहर निकाला |
इस ब्राज़ीलियाई वेबसाइट के अनुसार यह बस लार्जेंजस शहर से नॉर्थ ईस्ट ब्राजील के अरकाजू के लिए यात्रा कर रही थी | पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सीय देखभाल के बाद युगल को पुलिस स्टेशन ले जाया गया |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इस वीडियो में दर्शित दम्पति को चोरी के कारण पीटा गया व ये घटना ब्राज़ील से है जिसे बांग्लादेश बॉर्डर के नाम से फैलाया जा रहा है |
Title:ब्राज़ील में युगल को पीटने की घटना हुई बांग्लादेश के नाम से वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…