इस वीडियो का उत्तर प्रदेश में योगी अदित्यानाथ के जीत से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2016 में एक व्यापार मेले में चीनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बुलडोजर स्टंट का है।

उत्तर प्रदेश में चुनाव के रिजल्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर बुलडोज़र के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के जीत के बाद बुलडोज़र भी झूमते हुए दिख रहे है । दावा है कि लोग बुलडोजर से स्टंट कर योगी आदित्यनाथ की जीत का जश्न मना रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ के जीत और बुलडोज़र का क्या संबंध?
उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान बुलडोज़र कई बार चर्चा का विषय बना । योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में बुलडोजर नजर आया था जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था । इस ट्वीट का पलट जवाब देते हुए सपा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा था “बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे।”
बुलडोजर का इस्तेमाल अक्सर योगी आदित्यनाथ के प्रशासन के अपराध पर सख्ती के संबंध में भी उल्लेख किया गया है । यूपी के अधिकारियों ने तथाकथित माफियाओं के सदस्यों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चला दिया था।
वास्तव में, “बुलडोजर” को अपनी सरकार के लिए एक ब्रांड बताते हुए, भाजपा के सीएम (योगी आदित्यनाथ) ने कहा कि “बुलडोजर एक्सप्रेसवे के लिए प्रभावी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी काफी प्रभावी है।”
वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद Up में बुलडोजर की खुशी का ठिकाना नहीं !”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को छोटे की फ्रेम्स में बांटकर यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की । परिणाम में हमें यह वीडियो TCH के यूट्यूब चैनल पर मिला । इस वीडियो को 14 जुलाई 2017 को अपलोड किया गया था । इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार यह वीडियो चीन से है जहाँ एक १७ टन की बुलडोज़र को एक टेक्नोलॉजी शो (Technology show) में नाचते हुए देखा गया था ।
इसी वीडियो को जानवरों 2016 में अपलोड करते हुए एक चैनल ने लिखा है कि “फोटोनलोवोल (fotonlovol ) व्हील लोडर डांसिंग”
इसी वीडियो को 2017 में अपलोड कर एक चाइनिस यूट्यूब यूजर ने लिखा है कि यह बॉमा के एक प्रदर्शनी में डांस लोडर लोवोल का वीडियो है ।
बॉमा के इस प्रदर्शनी के बारें में ढूँढने पर हमें पता चला कि बॉमा कंस्ट्रक्शन मशीनरी, बिल्डिंग मटेरियल मशीनों, माइनिंग मशीनों और कंस्ट्रक्शन वाहनों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है।
इस बुलडोज़र के वीडियो को बॉमा नेटवर्क ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोशन के तहेत 2016 में अपलोड किया था । बॉमा चीन और पूरे एशिया में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए प्रमुख व्यापार मेला है। यह मेला 2016 में शंघाई शहर में शंघाई न्यू इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में हुआ था ।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के मध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है । वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि 2016 में हुए चीन में बॉमा व्यापार मेला में हुए बुलडोज़र स्टंट का है ।
(If you also have any suspicious messages, posts, photos, videos or news, send them to our WhatsApp Fact line Number (9049053770) for Fact Check. Follow Fact Crescendo on Facebook, Instagram and Twitter to read the latest Fact Check.)

Title:चीन के प्रदर्शनी में दिखाए गये बुलडोज़र का वीडियो यूपी में योगी आदित्यनाथ के जीत से जोड़कर हुआ वायरल ।
Fact Check By: Aavya RayResult: False
