Social

चीन स्थित पीली नदी (Yellow River) पर बने बाँध से पानी छोड़ने के वीडियो को महाराष्ट्र के कोयना बांध का बता शेयर किया जा रहा है |

वर्तमान में मुंबई, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी वर्षा के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैं और रुके पानी और भूस्खलन के कारण राज्य के कई मार्गों को बंद करना पड़ा है | 

इस प्राकृतिक आपदा की पृष्ठभूमि पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहाँ एक बांध से बड़े पैमाने पर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है | इस वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि अति वर्षा के चलते यह वीडियो महाराष्ट्र स्थित कोयना बांध से पानी छोड़ने का है |

फैक्ट क्रेस्केंडो के पाठकों ने इस वीडियो को हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर भेजकर तथ्य की जांच करने का अनुरोध किया |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

फैक्ट क्रेसेंडो ने अनुसंधान कर पाया कि यह वीडियो चीन के एक बांध का है और इसका महाराष्ट्र स्थित कोयना बांध से कोई सम्बन्ध नहीं है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे छोटे की फ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, इस सर्च से हमें पता चला कि यह वीडियो कई सालों से इंटरनेट पर उपलब्ध है। इस वीडियो को 2020, 2019 और 2018 में चीन में पीली नदी (Yellow River)  पर बने बांध के रूप में शेयर किया गया है | 

पीली नदी चीन की दूसरी सबसे लंबी नदी है | २०१८ में, पीली नदी में कई बार बाढ़ आई थी, इसी सन्दर्भ में २०१८ में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर ये बताया गया था कि यह त्रसिदी चीन स्थित पीली नदी की है |

हिटफुल द्वारा लिखे गये आर्टिकल के अनुसार चीन के हिनान प्रांत में स्थित इस बांध को Xiaolangdi बांध कहा जाता है। बांध से गाद निकालने के लिए बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाता है | बांध की संरचना ऐसी है कि जब इसमें से पानी छोड़ा जाता है तो इसे ऊंचाई पर फेंका जाता है और फिर वह पानी नहर में गिरकर नदी में बह जाता है।

आगे हमने पाया कि इस बांध से पानी छोड़ते हुए देखना चीन में आकर्षण का केंद्र बिंदु है। बांध से निकलने वाले पानी को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।  इस बांध को आप गूगल मैप पर देख सकते हैं। चीन में बने इस बांध से पानी छोड़ने के वीडियो को 2019 में पुणे के पास पवना बांध के रूप में भी शेयर किया गया था  तब फैक्ट क्रेसेंडो मराठी ने इस पर अनुसंधान कर  इसकी प्रमाणिकता अपने पाठकों तक पहुंचाई थी |

फिर कोयना बांध कैसे दिखता है?

पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कोयना बांध का जलस्तर बढ़ गया है | महज चौबीस घंटे में बांध में करीब 10 टीएमसी पानी बढ़ गया | इसलिए कोयना बांध के गेट खोल दिए गए हैं और पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का 1.5 फुट का गेट पिछले हफ्ते खोला गया था, जिससे 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और इसके चलते नदी किनारे के गांवों को इसके खतरे से आगाह किया गया था। 

कोयना बांध से पानी छोड़ने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट के साथ हो रहे दावों को गलत पाया है | चीन में पीली नदी पर बने बांध के वीडियो को महाराष्ट्र के कोयना बांध के रूप में शेयर किया जा रहा है |

Title:चीन स्थित पीली नदी (Yellow River) पर बने बाँध से पानी छोड़ने के वीडियो को महाराष्ट्र के कोयना बांध का बता शेयर किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

8 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

13 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago