Social

गुजरात के जैन मंदिर का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर के नाम से हुआ वायरल

वायरल वीडियो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का नहीं, बल्कि गुजरात के जैन मंदिर का हैं। 

सोशल मीडिया पर एक अनोखी कारीगरी की हुए मंदिर का वीडियो और तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो अयोध्या में स्थित राम मंदिर का है। ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवाली में राम मंदिर के दौरे के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “निर्माणधीन श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए पत्थरों की ऐसी नक्कशी जैसे सुनार ने कोई गहना बनाया हों l ताजमहल से भी सुंदर, खूबसूरत हैं, अपना राष्ट्र मंदिर l जय श्री राम l भारत माता की जय ! वन्दे मातरम!”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें एक फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट किये गये इस मंदिर के तस्वीरें मिली। 23 फरवरी 2021 में इन तस्वीरों को अपलोड करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि “हलवाड़-धंगधरा हाईवे, गुजरात में चुली जैन मंदिर। ये तस्वीरें बहार से ली गयी है। मंदिर के अंदर फोटो की अनुमति नहीं है। प्रत्येक तस्वीर को ज़ूम करके देखें। वे मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।”


पोस्ट के कैप्शन में दिए गये जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर गुजरात स्थित चुली जैन मंदिर का है।

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर एक कीवर्ड किया, जिसके परिणाम से हमें इस मंदिर का एक 3 मिनट का वीडियो मिला जिससे पिछले साल 2021 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “श्वेताम्बर जैन मंदिर चुली गुजरात (नक्काशी देखें)।”

नीचे आप गूगल मैप्स पर गुजरात में चुली जैन मंदिर को देख सकते है। गूगल मैप्स पर इस मंदिर का लोकेशन ‘तरंग विहार धाम – चुली जैन तीर्थ, अमेजर अजीतनाथ श्वेतांबरे जैन डेरासर’ दिया गया है।

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं है बल्कि ये गुजरात स्थित चुली जैन मंदिर का है।

आगे हमने उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर की तसवीरें ढूँढने की कोशिश की, जिसके परिणाम से हमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अपलोड किये गये तस्वीरें मिली। 28 सितंबर को किये गये ट्वीट में दी गयी जानकारी के अनुसार रामंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है। नीचे आप निर्माणाधीन राम मंदिर को देख सकते है।

उपरोक्त जानकारी से हुम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो गुजरात स्थित मंदिर का है नाकि राम मंदिर का। साथ ही राम मंदिर का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वीडियो अयोध्या स्थित राम मंदिर का नहीं है बल्कि गुजरात स्थित चुली जैन मंदिर का है। अयोध्या में स्थित राम मंदिर का निर्माण अब तक चालू है।

Title:गुजरात के जैन मंदिर का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर के नाम से हुआ वायरल

Fact Check By: DrabantiGhosh

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago