False

नाइजीरिया में प्रदर्शन का वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल।

वायरल वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार का नहीं है बल्कि ये नाइजीरिया में नोट्बंदी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर अत्याचारों की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर तरह तरह के असंबंधित वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हम लोगों को आगजनी की वजह से उठते धुएं के बीच इधर उधर भागते हुए देख सकते है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को भगा भगाकर हत्या की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है की “तमिलनाडु के लोग बिहारियों को मार रहे हैं और हत्या भी कर रहे हैं।” 

इन्स्टाग्राम पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है की…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को छोटे फ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें ये वीडियो फेसबुक पर 7 फरवरी को उपलब्ध मिला। 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये वीडियो अफ्रीका के नाइजीरिया में ओगुन नामक एक राज्य के राजधानी से है जहाँ अबेओकुटा में नायरा के कमी के वजह से विरोध प्रदर्शन हुआ था। 

इस बात को ध्यान में रखा जाए की वायरल वीडियो और फेसबुक वीडियो एक जैसे नहीं है, बल्कि उनमें थोड़ा अंतर है। इस वीडियो को एक ही जगह से शॉट किया गया है, दोनों वीडियो में काफी समानताय देख सकते है। 

इस वीडियो को सहारा रिपोर्टर ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है।

इसके आलावा हमें इस घटना का एक और लम्बा वीडियो मिला जिसे ओडूडूवा टीवी रेडियो के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को 7 फरवरी 2023 को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है – “ईंधन की कमी और नायरा की कमी के कारण अबेओकुटा में हो रहा है।”

आगे हमने वायरल वीडियो में दिख रहे लोकेशन को गूगल मैप्स पर ढूँढा, जिसे आप नीचे देख सकते है। ये ब्रिज नाइजीरिया के अबेओकुटा शहर के शोपन मॉल के पास है।

नीचे आप इस ब्रिज और वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों की समानताए देख सकते है, जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो नाइजीरिया से है नाकि तमिलनाडु से है।

इस वीडियो के दुसरे वर्शन को वीदिन नाइजीरिया ने 7 फरवरी 2023 को नाइरा के कमी के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन के नाम से अपलोड किया गया है।

नाइजीरिया में क्या हुआ है?

नाइजीरिया सरकार ने हालही में नोट्बंदी का एलान किया है जिसके चलते लोग बैंक के सामने अपने नोट को बदलवाने के लिए लम्बे लाइन पर खड़े हुए है। नोट्बंदी के कारण लोगों को अपने ज़रूरी सामान खरीदने के लिए काफी कठिनाई झेलनी पड़ी जिस वजह से लोगों के वहां नोट्बंदी के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन किया। नाइरा – नाइजीरिया का राष्ट्रीय मुद्रा है जिसके कमी के वजह से नाइजीरिया में कई राज्यों में हिंसक विरोध हो रहे है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमला को नहीं दर्शाता है। ये वीडियो फरवरी के शुरुवात में नाइजीरिया में नोट्बंदी के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन का है। इस वीडियो का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है।

Title:नाइजीरिया में प्रदर्शन का वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

14 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

14 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

17 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

17 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago