Social

सऊदी अरब के वीडियो को तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों पर हमले के नाम से वायरल।

वायरल वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को पीटने का नहीं है बल्कि सऊदी अरब से है।

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से कई असंबंधित वीडियो लगातार गलत दावे के साथ फैलाए जा रहे है। इसी बीच, एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के ऊपर लोगों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला किया जा रहा है। 

वायरल पोस्ट के कैप्शन पर लिखा गया है कि “तमिलनाडु में बिहारियों को कैसे मार रहे है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड एवं गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से शुरू की, परिणाम से हमें अल हादथ नामक एक रिपोर्ट मिला जिसे 19 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो सऊदी अरब से है जहाँ एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के साईट पर मजदूरों के बीच हुए मारपीट का है।

आर्काइव लिंक 

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने अरबिक न्यूज़ रिपोर्टों को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें अल माश हदालन और येम नाउ द्वारा प्रकाशित खबर मिली। ख़बरों के अनुसार यह घटना सऊदी अरब में हुई जब कंस्ट्रक्शन साईट के मजदूर लोहे की छड़ों और घूसों से आपस में लड़ने लगे थे। 

ये सारी ख़बरें फरवरी 2023 में प्रकाशित की गयी थी जो की कथित तौर तमिलनाडु में हिंदी भाषिओं पर हिंसा की अफवाहें काफी पहले से सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। वायरल वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पर हो रहे हिंसा का नहीं है बल्कि फरवरी में सऊदी अरब के कंस्ट्रक्शन साईट पर मजदूरों के बीच हुई लड़ाई की है।

फैक्ट क्रेसेंडो ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा के संबंधित कई फर्जी दावों का खंडन किया है जिन्हें आप इस ट्विटर थ्रेड में पढ़ सकते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को पीटने का नहीं है। ये घटना फरवरी में सऊदी अरब से है जहाँ एक कंस्ट्रक्शन साईट पर मजदूरों के बीच हुई लड़ाई की है।

Title:सऊदी अरब के वीडियो को तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों पर हमले के नाम से वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

6 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

1 day ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago