वायरल वीडियो एक फ़र्ज़ी पोस्ट को दर्शता है ,इसमें दिख रहे ऑक्टोपस वाले दृश्य असली नहीं है।

अभी कुछ ही दिन पहले न्यूयॉर्क के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ ने भयंकर कहर बरपाया। जिसके कारण शहर में आपातकाल को लागू किया गया है। न्यूयॉर्क में आई बाढ़ के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर देखें जा रहे हैं। इसी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्किंग वाली एक जगह पर कार के ऊपर एक ऑक्टोपस चढ़ता दिखाई दे रहा है। जो बाद में कार के शीशे को भी तोड़ देता है। यूज़र द्वारा साझा किये इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है। ये वीडियो न्यूयॉर्क का है। फेसबुक रील के तौर पर वायरल इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है कि …

#ब्रेकिंग #न्यूयॉर्क #शहर में भारी #बाढ़ के कारण #आपातकाल की #घोषणा की गई। जहां आप अपनी #कार पार्क करते हैं वहां #सावधान रहें

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने वीडियो को ध्यान से देखा जहां हमें @ghost3dee लिखा हुआ नजर आया। इस नाम से हमने सोशल साइटों को ढूंढना शुरू किया। जिसके परिणाम में हम उसी नाम से एक यूट्यूब चैनल तक जा पहुंचे। यहां पर हमें 25 सितम्बर की तारीख में वायरल वीडियो दिखाई दिया जिसके कैप्शन में यह लिखा था कि एक बड़ा ऑक्टोपस कार को चकनाचूर कर रहा है। साथ ही नीचे लिखे हैशटैग को देख कर यह भी समझ आया कि वीडियो सीजेआई द्वारा तैयार किया गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि वीडियो 25 सितम्बर का है यानी की न्यूयॉर्क में आये बाढ़ के पहले का है। जबकि यूज़र द्वारा इसी चैनल के माध्यम से अन्य ऑक्टोपस वाले वीडियो भी अपलोडेड देखे जा सकते हैं। ये यूज़र एक वीएफएक्स आर्टिस्ट है जो सीजेआई और वीऍफ़क्स की मदद से ऑक्टोपस वाले वीडियो तैयार करता है।

पड़ताल के दौरान आगे बढ़ने पर हमने ये भी पाया कि इसी यूज़र के द्वारा उसके इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर भी वहीं वायरल वीडियो अपलोड किये गए हैं। और परिचय के तौर पर वीडियो को सीजेआई द्वारा तैयार किया गया वीडियो ही बताया गया है। वीडियो 25 सितम्बर 2023 की तारीख में है यानी की 30 सितम्बर को न्यूयॉर्क में आई बाढ़ के पहले का।

यहां एक प्रमुख जानकारी ये भी सामने आई कि यूज़र ने इस वीडियो के साथ #houdini को भी टैग किया जो की 3डी एनीमेशन सॉफ्टवेयर है। और इसके इस्तेमा से वीएफक्स वाले वीडियो तैयार किये जाते हैं।

इससे यह साफ़ हो जाता है कि वीडियो में दर्शाये गए ऑक्टोपस वाले दृश्य असली नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात् निर्णायक रूप से यह स्पष्ट होता है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को इस दावे के साथ फैलाना कि न्यूयॉर्क में हाल के बाढ़ के बीच पार्किंग में एक ऑक्टोपस का कार पर चढ़ना पूरी तरह से गलत है।

Avatar

Title:न्यूयॉर्क में पार्किंग के दौरान ऑक्टोपस को कार पर चढ़ते हुए दिखाता वायरल वीडियो ग्राफ़िक्स से तैयार किया गया है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Altered