False

क्या अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के समय 25 हजार हवन कुंडों के साथ हवन होगा?

यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं है, यह वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का है।

22 तारीख को अयोध्या के राम मंदिर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के संबन्ध में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक खुली जगह पर हज़ारों की तादाद में हवन कुंड बने हुये है। दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के समय 25 हज़ार हवन कुंडों में एक साथ हवन होगा।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “अयोध्या में प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा के समय 25 हजार हवन कुंडों में एक साथ होगा हवन।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर किया। हमें इसका मूल वीडियो इंस्टाग्राम पर banarasiboy0001 नामक एक अकाउंट पर 18 दिसंबर को पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें हैशटैग में स्वर्वेद महामंदिर धाम लिखा हुआ है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते है।

इसमें आप वायरल वीडियो को देख सकते है। वीडियो में स्वर्वेद महामंदिर लिखा हुआ है जिससे हम अनुमान लगा सकते है कि यह वीडियो उसी मंदिर का है। इसमें दिख रहा शख्स बता रहा है कि वहाँ 25 हज़ार हवन कुंडों का पूजन होगा। मंदिर का उद्घाटन होगा और वहाँ प्रधानमंत्री मोदी आयेंगे। उसमें हेलिपैड भी बताये गये है जहाँ प्रधानमंत्री मोदी और अन्य दिग्गज नेता उतरेंगे। उसमें यह भी बताया गया है कि 18 तारीख को प्रधानमंत्री वहाँ जायेंगे। 

फिर हमने ये पता लगाया कि स्वर्वेद महामंदिर कहा स्थित है। जाँच के दौरान हमें पता चला कि यह मंदिर वाराणसी में है।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें भारतीय जनता पार्टी के चैनल पर 18 दिसंबर को प्रसारित एक लाइव वीडियो मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे। इस वीडियो में वो हवन कुंड भी बताये गये है जो वायरल वीडियो में बताये गये है। उसमें बताया गया है कि स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन पर 25 हज़ार कुंडों से हवन किया गया। 

आर्काइव लिंक

17 दिसंबर को प्रकाशित जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि विहंगम योग संत समाज का 100 दिनों का वार्षिकोत्सव शुरू हुआ। उस मौके पर 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बने स्वर्वेद मंदिर के पहले मंजिल का लोकार्पण करने वहाँ गये थे। उसी दौरान 25,000 हवन कुंडो से वहाँ हवन हुआ था। यह वीडियो उसी प्रसंग का है।

अंत में हमने अयोध्या राम मंदिर में संपर्क कर वीडियो संबंधी स्पष्टीकरण लिया। संतोष कुमार नाम से एक कर्मचारी द्वारा ये जानकरी दी गयी कि इस प्रकार हवन कुंड का निर्माण अभी के संदर्भ में नहीं किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया हवन कुंड असंबंधित है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं बल्की वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का है। 

Title:क्या अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के समय 25 हजार हवन कुंडों के साथ हवन होगा?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

3 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

3 days ago