इस वीडियो के साथ गलत दावा जोड़ा जा रहा है। यह वीडियो मेक्सिको का है।
पानी में एक मगरमच्छ को एक मृत आदमी के साथ तैरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के गांधी सागर डैम में कुछ युवक पिकनिक मनाने गये थे। उनमें एक युवक डैम की दीवार से फिसलकर पानी में गिर गया। पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसपर हमला किया और उसकी मृत्यू हो गयी।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज़। मध्य प्रदेश गांधी सागर (डेम)। गांधी सागर, डैम में पिकनिक मनाने गए युवकों में से एक युवक डैम की दीवार पर खड़ा होकर अंदर देख रहा था उसका पैर अचानक पैर फिसलने से युवक पानी में गिरा पानी में मगरमच्छ युवक पर किया हमला जिससे उसकी मृत्यु।“ (शब्दश:)
आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें Ikko News नामक एक चैनल पर यही वीडियो 20 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो पूर्वोत्तर मेक्सिको के तमाउलिपास के एक लैगून का है। वहाँ प्राधिकारियों ने लोगों को न तैरने की चेतावनी दे रखी थी, इसको नज़रअंदाज कर वह शख्स तैरने गया था।
आगे बढ़ते हुये हमें 19 अगस्त को प्रकाशित न्यू योर्क पोस्ट के वेबसाइट पर खबर में पाया कि इस वीडियो को कई पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि यह मगरमच्छ कम से कम 18 फीट लंबा है। इस घटना के बाद अधिकारियों ने उस आदमी के शरीर के बचे हुये हिस्से को पानी से बाहर निकाला और मगरमच्छ को संरक्षित किया।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं है, मेक्सिको का है।
Title:मगरमच्छ के हमले में मारे गए आदमी का वीडियो भारत का नहीं, मेक्सिको का है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…