False

कोलम्बिया में हुई घटना के वीडियो को जबलपुर में हुई हत्या का बता वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो जबलपुर में एक लड़के की प्रेमिका की हत्या का नहीं है। यह कोलम्बिया के बैरेंक्विला में हुई एक घटना का वीडियो है।

लव जिहाद को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक लड़की को खून से लहूलुहान हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जबलपुर का है। वहाँ एक हिंदू लड़की को उसके मुस्लिम प्रेमी ने जान से मारने की कोशिश की। पुलिस और हॉटल स्टाफ ने उसे बचाया।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “जबलपुर में हिन्दू लड़की को मुसलमान प्रेमी ने पहले अपनी हवस का शिकार बनाया। फिर किसी बात को लेकर कटपीस बना ही रहा था। पुलिस और होटल स्टाफ ने आकर सारा मामला बिगाड़ दिया। लड़की को पहले कई बार समझाया था लेकिन कह रही थी मेरे वाला अब्दुल ऐसा नहीं है। लेकिन यह वाला अब्दुल भी मार काट वाला निकला।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

आप देख सकते है कि वायरल वीडियो के आखिरी में जागरण की एक रिपोर्ट दिखायी गयी है। उसमें लिखा है, “Jabalpur Murder case: प्‍यार में ठगे जाने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, मेखला रिसोर्ट में हत्‍या का मामला।” आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें जागरण कि यहीं  रिपोर्ट 11 नवंबर 2022 को प्राकशित की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि जबलपुर के तिलवारा में स्थित घाना गांव के मेखला रिसोर्ट में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की। लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बता रहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे ठगा इसलिये उसने उसकी हत्या की। जागरण ने उनकी रिपोर्ट में आरोपी की तस्वीर भी प्रकाशित की है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसको देखने पर हमने पाया कि यह तस्वीर वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स से नहीं मिल रही है। जाँच में आगे बढते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस मामले का वीडियो न्यूज़18 वायरल्स के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो और वायरल वीडियो बिलकुल अलग है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने वायरल वीडियो की जाँच इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। हमें 15 नवंबर 2022 को Tubarco नामक वेबसाइट पर वीडियो में दिख रही तस्वीरें प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह घटना कोलम्बिया के बैरेंक्विला में घटी थी। इसमें दिख रहे शख्स ने अपनी प्रेमिका पर हमला किया। वे लोग पुलिस स्टेशन में सुलह करने गये थे। उसी समय उस शख्स ने पीड़िता के पेट में सात से अधिक बार चाकू मारा। उसी समय पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया। इस रिपोर्ट में कही भी ऐसा नहीं लिखा हुआ कि लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम है।

वायरल दावे की पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने जबलपुर के तिलवारा थाना के टी.आई से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल वीडियो जबलपुर के तिलवारा का नहीं है। जो घटना यहाँ घटी थी उसमें कोई सांप्रदायिक कोन नहीं था। उसमें आरोपी और पीड़िता दोनो ही हिंदु थे।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो कोलम्बिया में हुई एक घटना का है। इसका जबलपुर में हुई किसी भी घटना से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:कोलम्बिया में हुई घटना के वीडियो को जबलपुर में हुई हत्या का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

2 days ago

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…

2 days ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

3 days ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

3 days ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

3 days ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

3 days ago