इस महिला का नाम काजल सिंघाला है, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता है। वह गुजरात की आई.पी.एस अफ्सर नहीं है।
एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उसे लव जिहाद के बारे में बात करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि इस महिला का नाम काजल सिंघाला है। कहा जा रहा है कि यह गुजरात की आई.पी.एस अफ्सर है। इस वीडियो में वो ये कह रही है कि अपने धर्म और संस्कृति को बचाओ। वो कह रही है कि जिहादी हिंदू लड़कियों को फंसाते है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “ये गुजरात की आईपीएस महिला अधिकारी काजल सिंघाला हैं और लव जिहाद की बखिया उधेड़ कर लड़कियों को आगाह कर रही हैं। हिन्दू धर्म के लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि अपने परिवार की लड़कियों को यह विडियो तुरन्त भेज दें। किसी भी शहर में पढाई करती हैं या नौकरी करती हो।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। वहाँ हमें काजल सिंघाला इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पेज मिला। उनके इंस्टाग्राम पर हमें यही वीडियो 24 जनवरी 2021 को शेयर किया हुआ मिला। आप इस पोस्ट को नीचे देख सकते है।
फिर हमने इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा तो उसके बायो में लिखा था कि वे एक सोशल एक्टिविस्ट है। इस पेज पर हमें उनके द्वारा जिहाद के खिलाफ बनाये गये और भी वीडियो देखने को मिले।
इसके बाद हमने उनके फेसबुक पेज को खंगाला। वहाँ हमें यह वीडियो 24 जून 2021 को शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ दिये कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि कैसे जिहाद करने वाले चला रहे है प्यार का प्रॉपगैंडा।
उनके फेसबुक पेज पर हमने उनके वेबसाइट की लिंक देखी। हमने उनके वेबसाइट को खंगाला और देखा कि वहाँ बताया गया है कि काडल सिंघाला ने अपना सरनेम बदलकर काजल हिंदूस्तानी किया है। वे एक राजनीतिक कार्यकर्ता है जो लड़कियों को जबरन धर्मांतरण से बचाने के लिये काम करते है। वे हिंदू मानवधिकारों के लिये काम करती है।
इसमें कही भी नहीं लिखा है कि काजल सिंघाला आई.पी.एस अफ्सर है।
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमने 18 मई 2023 को टाइम्स नाउ के वेबसाइट पर काजल सिंघाला के बारे में प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि वे एक इंटरप्रिन्योर, रिसर्च एनालिस्ट, डिबेटर, सोशल एक्टिविस्ट, भारत समर्थक, राष्ट्रवादी और गर्वान्वित हिंदुस्तानी हैं। इसमें भी कही नहीं लिखा है कि वे आई.पी.एस अफ्सर है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रही महिला गुजरात में आई.पी.एस ऑफिसर नहीं है, वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है।
Title:वीडियो में लव जिहाद के बारे में बात कर रही सोशल एक्टिविस्ट काजल सिंघाला को गुजरात की आई.पी.एस बताया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…