यह वीडियो चंद्रशेखर आज़ाद के लिये इंतज़ार कर रहे लोगों को नहीं दर्शा रहा है।
हाल ही में राजस्थान के जालोर की एक स्कूल में इंद्र मेघवाल नामक एक दलित छात्र को पीटा गया व उसकी मृत्यू हो गयी। जिसके बाद बहुजन समाज के भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद मृत छात्र के परिवार से मिलने के लिये जालोर जा रहे थे। तभी उनको जोधपुर एयरपोर्ट के हिसारत में ले लिया गया। इस घटना को जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि जालोर में चंद्रशेखर आज़ाद के इंतज़ार में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “यह दृश्य जालोर का है बहुजन समाज ने भाई साहब BHIM ARMY चंद्रशेखर आजाद के इंतज़ार में पुरा रोड जाम कर दिया है इन्हें पता है कि। आज़ाद नही रुकेगा।”(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इसका मूल वीडियो शिहाब चित्तूर नामक एक वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 17 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अजमेर में शिहाब चित्तूर की पैदल यात्रा।
इस वीडियो में आप वायरल वीडियो से कई मिलत-जुलते दृश्य देख सकते है। नीचे दिये गये तुलनात्मक तस्वीर को देखने पर आपको समझेगा कि वायरल वीडियो और शिहाब चित्तूर के चैनल पर प्रसारित वीडियो एक ही रैली के है।
इस बारें में और जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। 29 जुलाई को प्रकाशित ए.बी.पी न्यूज़ की खबर में बताया गया है कि केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल के पास अठावनाड नामक इलाके में रहने वाले शिहाब चित्तूर हज के लिये पैदल यात्रा पर निकले है।
इसमें बताया गया है कि शिहाब चित्तूर केरल से भारत के कई राज्यों में होते हुये पाकिस्तान, ईराक, ईरान, कुवैत के बाद साउदी अरब के मक्का पहुंचेंगे। इस यात्रा की तैयारी वे पिछले छह महीने से कर रहे है। उन्होंने परिश्रम के तौर पर केरल से दिल्ली तक कई चक्कर लगाये है।
तीन दिन पहले प्रकाशित दैनिक भास्कर के वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक शिहाब चित्तूर 16 तारीख को अजमेर में थे।
आगे बढ़ते हुये हमें 18 अगस्त को सत्य हिंदी नामक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में पाया है कि जालोर के कलेक्टर ऑफिस पर दलित समुदाय के लोगों ने चंद्रशेखर आज़ाद के इंतज़ार में प्रदर्शन किया।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो केरल से हज को पैदल जा रहे शिहाब चित्तूर का है। इसका चंद्रशेखर आज़ाद या मृत इंद्र मेघवाल से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:क्या यह वीडियो जलोर में चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थकों ने रस्ता जाम करने को दर्शता है? जानिए सच
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…