Political

महिला के साथ दुर्व्यवहार करते शख्स का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है, कर्नाटक चुनाव से संबंध नहीं……

सतखीरा नेता हबीबुर रहमान बिट्टू ने 2022 में रमजान के दौरान आयोजित कपड़ा वितरण कार्यक्रम में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दल रैलियां और जनसभाएं करने में जुटे हुए हैं। वहीं समर्थक और विरोधी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महिला से बदसलूकी करता नजर आ रहा है। वीडियो को कर्नाटक चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी लोगों के साथ ऐसा बर्ताव कर वोट मांग रही है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- चुनाव से पहले ये हाल है भाजपाइयों के रियल रूम में भाजपा परवखता लपेटों को फैलाते हुए। चुनाव जीतने के बाद आप समझ सकते हैं कि गरीबो के साथ इस तरह का व्यवहार दुःखद है। कर्नाटकचुनाव 2023

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीन शॉर्ट लिए। और मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर सतखिरा बुलेटिन फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 20 मार्च को अपलोड किया गया है। 

पोस्ट में लिखा गया है, सतखीरा बुलेटिन- राष्ट्रीय संसदीय चुनावों से पहले सतखीरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के लिए हबीबुर्रहमान (बिट्टू) जैसे व्यक्ति को सदस्य और सचिव के रूप में चुने जाने के बाद अवामी लीग के समर्थक निराश हैं। अवामी लीग के कई नेताओं ने कहा कि अगर उनके जैसा व्यक्ति महत्वपूर्ण पद पर होता है तो पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो देगी और सदस्यविहीन हो जाएगी।

यहां पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो देखें।

जांच में आगे हमने सतखीरा नगर लीख गूगल  मैप में सर्च करने पर हमें पताचला कि यह जगह बांगलादेश में है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल की। अलग-अलग कीवर्ड का इस्तेमाल करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़े कुछ मीडिया रिपोर्ट मिली। जिन्हें यहां,यहां और यहां पर देखा जा सकता हैं। 

प्रकाशित खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो बांग्लादेश का है। महिला की पहचान बाबुल की पत्नी मार्जिना बेगम के रूप में की गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि महिला सतखीरा के मजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली है।

खबर के अनुसार ईद के मौके पर सतखिरा-2 सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीर मोस्ताक अहमद रवि के आवास के सामने सड़क पर साड़ियां बांटी जा रही थी। सांसद की ओर से उसका चचेरा भाई मीर हबीबुर रहमान बिट्टू बांट रहा था। तभी बिट्टू कतार में खड़ी मार्जिना , जो चौंसठ वर्ष की थी, उन्होंने साड़ी लेने के लिए हाथ बढ़ाया। तभी मीर हबीबुर रहमान बिट्टू ने साड़ी से उसके सिर पर अमानवीय हमला कर दिया। इस समय सदर सांसद के छोटे भाई और जुबो लीग के नेता मीर मोहितुल आलम माही मौजूद थे।

वहीं अन्य प्रकाशित खबरों में बांग्लादेश के कुछ अधिकारियों ने वायरल वीडियो को पुराना बताया है।

वायरल वीडियो को लेकर मार्जिना बेगम ने सतखिरा ट्रिब्यून यूट्यूब चैनल पर 31 मार्च को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना पुरानी है। वायरल वीडियो के बारे में जब रिपोर्टर पुछता है कि साड़ी लेते वक्त जो मारपीट हुई उसके बारे में बताएं, क्या हुआ था?

महिला – सांसद हर साल रमजान के 27वें दिन गरीबों में मुफ्त साड़ी बांटते हैं। एक गरीब महिला होने के नाते मैं भी एक लेने के लिए खड़ी थी। मुझे देने से ठीक पहले उसने साड़ी से मेरे सिर पर तीन वार किए। उस वार के कारण में दर्द में थी और बालकनी में बैठ गई।

रिपोर्टर – उस दिन साड़ी मिला था आपको?

महिला- हां, मुझे मारने के बाद उसने वह साड़ी मुझे दे दी थी। 

रिपोर्टर – अपने कुछ नहीं कहा उसे ?

महिला – नहीं, मैंने कुछ नहीं कहा ऊपरवाला के ऊपर छोड़ दिया वही करेगा असली बिचार। हर साल वो आदमी मुफ्त की साड़ियां बांटते हैं और हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं।

रिपोर्टर – साड़ी से मार खाने वाला औरत आप ही ना?

महिला- हां

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। महिला के साथ दुर्व्यवहार करते शख्स का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि सतखीरा ,बांग्लादेश का है। एक स्थानीय नेता हबीबुर रहमान बिट्टू ने 2022 में रमजान के दौरान आयोजित कपड़ा वितरण कार्यक्रम में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था। वीडियो का कर्नाटक चुनाव या फिर बीजेपी  से कोई संबंध नहीं है। 

Title:महिला के साथ दुर्व्यवहार करते शख्स का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है, कर्नाटक चुनाव से संबंध नहीं……

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

17 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

23 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago