शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और 5 अगस्त को देश छोड़कर भाग जाने के बाद बांग्लादेश में अराजकता और हिंसा फैल गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक इमारत में आग लगने का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बागलादेश में जारी हिंसा के बीच एक हिंदू मंदिर को जलाया गया।

वायरल वीडियो में यूज़र ने लिखा है- बांग्लादेश में एक और हिन्दू मंदिर

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक न्यूज़ (आर्काइव) रिपोर्ट मिली जिसमें वीडियो के कुछ फ़्रेम से मिलती-जुलती तस्वीर थी।

प्राकाशित खबर के अनुसार शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद लोगों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की। इस खबर में हिंदू मंदिर के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की तस्वीर हमें एक पत्रकार एचबी रीता (आर्काइव) के फेसबुक अकाउंट पर मिली। जिसमें पूरी जानकारी दी गई है। एचबी रीता ने बताया कि जलती हुई इमारत कोई हिंदू मंदिर नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश के सतखीरा जिले में स्थित राज प्रसाद कॉफी शॉप नामक एक रेस्तरां है।

पड़ताल में हमें अजकेर पत्रिका की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि किस तरह बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले के नाम पर गलत सूचना फैलाई जा रही है। खबर में वायरल वीडियो की इमेज मौजूद है और जानकारी दी गई है कि किस तरह राज प्रसाद कॉफी शॉप और रेस्टोरेंट में लगी आग को मंदिर का बताया गया।

ये कॉफी शॉप और रेस्टोरेंट के मालिक कलारोआ उपजिला के पूर्व उपाध्यक्ष और जुबो लीग के उपजिला अध्यक्ष काजी असदुज्जमां शाहजादार हैं।

फिर हमने उस जगह की लोकेशन जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड सर्च किया और 3 जनवरी में एक वीडियो यूट्यूब पर पाया। इसमें बताया गया था कि उस जगह का नाम राज पैलेस कॉफी शॉप एंड रेस्टोरेंट कलरोआ, सतखीरा है।

आगे हमने वायरल वीडियो में दिख रही इमारत के विज़ुअल्स और बांग्लादेश के सतखीरा जिले के कलारोआ के पार हाउस मोर में स्थित 'राज प्रसाद रेस्टोरेंट एंड रिज़ॉर्ट' के विज़ुअल्स के बीच विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि दोनो एक ही इमारत है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बांग्लादेश के सतखीरा जिले में 'राज प्रसाद रेस्तरां और रिसॉर्ट' नामक रेस्तरां में आग लगने का वीडियो हिन्दू मंदिर में आग लगने के झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:बांग्लादेश में रेस्तरां में आग लगाने का वीडियो ग़लत तरीक़े से मंदिर का बताकर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False