यह वीडियो पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का है। हमने इस बात की पुष्टि डी.वाई.एफ.आई से की है।
हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि दो बाइक सवार एक गाड़ी को रोकते है व उसमें बैठी महिला को उतारकर गोली मारकर उसकी हत्या कर देते है। वह मलयालम भाषा में कुछ कह रहा है और बीच- बीच में आर.एस.एस का नामक ले रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि केरल में आर.एस.एस की एक महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गयी। और आर.एस.एस को धमकी भरी गालियाँ भी दी गयी।
वायरल हो रहे पोस्ट से साथ यूज़र ने लिखा है,“केरल में RSS कार्यकर्ता हिन्दू लड़की को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या। गोली मारकर RSS को धमकी भरी गालियां भी दी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस बात की जाँच की कि वीडियो में दिख रहा शख्स मलयालम में क्या बोल रहा है। वह शख्स कह रहा है कि आर.एस.एस के खिलाफ बोलने वाले को वे मार देंगे, एक बेचारी पत्रकार मारी गयी है। कारण पूछोगे तो कहेंगे हम देशभक्त हैं।
इससे हमें समझ आया कि एक आर.एस.एस के कर्मचारी ने एक पत्रकार की हत्या की है। इसको ध्यान में रखते हुये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें वहाँ “CPIM Cyber Commune” नामक एक पेज पर 9 सितंबर 2017 को यह वीडियो शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, यह पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक है, जिसकी आर.एस.एस के कार्यकर्ता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
इसके बाद हमने फेसबुक पर और कीवर्ड सर्च किया तो हमें इस वीडियो का और भी लंबा वर्जन देखने को मिला। वहाँ Saddahaq नामक एक यूज़र ने लिखा है कि यह डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डी.वाई.एफ.आई) नामक एक संगठन द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक है। यह वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित है। इस नाटक को केरल के मलप्पुरम जिले में मंजेरी शहर में किया गया था।
इसकी पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने डी.वाई.एफ.आई के केरल के अध्यक्ष वी. वासिफ से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि “वायरल हो रहा दावा बिलकुल गलत है। यह एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो है, जो गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह केरल में डी.वाई.एस.एफ द्वारा किये गये एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो है।
Title:केरल में किये गये एक नुक्कड़ नाटक के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…