राजस्थान में पैर टूटे आरोपियों के वीडियो को यूपी के अंबेडकर नगर की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Partly False Social

यह वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है। जब इन आरोपियों को हिस्ट्री शीटर अजय झामरी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बाईक पर सवार मंचलों ने स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींच कर  उसके साथ छेड़खानी की थी । इस बीच वह पीछे से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा कर नीचे गिर गयी व उसकी मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से दो भागने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने उनको पैर में गोली मारी और तीसरे आरोपी का भागते समय पैर टूट गया। इस घटना को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप तीन युवकों को ज़मीन पर घसीटते हुये देख सकते है क्योंकि उनके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे ये लोग उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुई घटना के आरोपी है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र,“ये वही हैं जिहादी है जिसने यूपी के अंबेडकर नगर में साइकिल से जा रही एक छात्रा का दुपट्टा खिंचा और छात्रा के निचे गिरने के बाद पीछे से एक जिहादी ने छात्रा को बाइक से कुचल दिया जिससे छात्रा की मौत हो गयी थी। योगी बाबा के पुलिस ने इन तीनों जिहादियों को लंगड़ा कर दिया और अब ये जिहादी खड़े होने लायक भी नहीं रहे।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यह वीडियो 18 सितंबर को फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चैनल पर मिला। उसमें बताया गया है कि यह वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है। वहाँ हिस्ट्री शीटर अजय झामरी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मूठभेड़ के दौरान इनको गोली लगी है और इस लिये वे ऐसे घसीटकर चल रहे है।

आर्काइव लिंक

6 सितंबर को प्रकाशित ई.टी.वी भारत के वेबसाइट पर खबर में बताया गया है कि भरतपुर के हीरादास चौराहा क्षेत्र में 27 अगस्त की शाम को हिस्ट्री शीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या हो गयी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के बाद ये आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड के देहरादून से पकड़ा था। जिसके बाद उन्हें भरतपुर लाया जा रहा था। 5 सितंबर को रात में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हनुमान तिराहे पर आरोपियों की शिफ्टिंग की जा रही थी। तभी आरोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गोली मारी। तीनों भी आरोपियों के पैर में गोली लगी है। फिर उन्हें आर.बी.एम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन आरोपियों के नाम तेजवीर, युवराज और बंटी है।

जाँच के दौरान हमें यहीं वीडियो राजस्थान के जयपुर में स्थित अपर आयुक्त राहुल प्रकाश के ट्वीटर हैंडल पर 17 सितंबर को पोस्ट किया हुआ मिला। उन्होंने भी यही बताया है कि यह वीडियो राजस्थान का है।

https://twitter.com/rahulprakashIPS/status/1703400593791046092

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं राजस्थान का है। और इसमें दिख आरोपियों को हिस्ट्री शीटर अजय झामरी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

Avatar

Title:राजस्थान में पैर टूटे आरोपियों के वीडियो को यूपी के अंबेडकर नगर की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Partly False