यह वीडियो पंजाब के राजपुरा का है। इसमें दिखायी गयी घटना पिछले वर्ष हुई थी।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में भाजपा नेता को लोगों ने पीटा।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि सफेद कपड़े पहने हुये एक शख्स को लोग पीट रहे है और वह उनसे बचकर भागने की कोशिश कर रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में भाजपा नेता का मज़ाक उड़ाते हुये यूज़र ने लिखा है, “लखीमपुर की जनता ने की भाजपा नेता की कुटाई।“ (शब्दश:)
Read Also: क्या देश विरोधी नारे लगाने के लिए किसानों द्वारा भाजपा नेता उमेश सिंह को पीटा गया? जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यह वीडियो द नेशन वॉइस नामक एक चैनल पर 12 जुलाई 2021 को प्रसारित किया हुआ मिला।
उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि पंजाब में किसानों ने भाजपा नेता को बुरी तरह पीटा व उनके कपड़े भी फाड़े। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।
इसमें आप रिपोर्टर को यह बताते हुये सुन सकते है कि यह घटना पंजाब के पटियाला में स्थित राजपुरा में हुई थी। 11 जुलाई 2021 को वहाँ स्थित अनाज मंडी के भारत विकास परिषद भवन में भाजपा के नेताओं की बैठक थी, जहाँ किसानों ने पहुंचकर काफी हंगामा किया व नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं को वहाँ से निकालने के लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
12 जुलाई 2021 को इंडिया.कॉम के वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि उस दौरान भाजपा ने भूपेश अग्रवाल और कुछ अन्य नेताओं को किसानों ने पीटा था।
ए.बी.पी न्यूज़ की खबर के अनुसार भाजपा नेता राजपुरा में स्थित एक कार्यकर्ता के घर में 12 घंटों तक बंद थे। उस घर को किसानों ने घेर लिया था। फिर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उस घर ने निकालने की कोशिश की। परंतु फिर भी किसानों ने उन नेताओं पर हमला किया।
Read Also: Factcheck: क्या बिहार में भाजपा के नेताओं को जूतों से पीटा गया? जानिए क्या है सच…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्की पंजाब के राजपुरा का है।
Title:भाजपा नेता को पीटने का यह वीडियो यूपी का नहीं, बल्कि पंजाब का है; जानिए सच
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…