Political

5 मार्च को कर्नाटक में हुई बैलगाड़ी रेस का वीडियो राहुल गांधी की जनसभा का बता कर वायरल…..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय से इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे के बाद राहुल गांधी की जनसभा का है। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- महाराष्ट्र में राहुलगांधी की रैली में भीड़

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें अभिजीत कालगे नाम के इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट पर मिला।

वीडियो 5 मार्च, 2024 को शेयर किया गया है। 

 बतादें कि चुनाव आयोग ने 14 मार्च को चुनावी बॉन्ड का डाटा जारी किया था, जबकि वीडियो उसके पहले से मौजूद है। इससे साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। 

आर्काइव

इसके बाद हमने वायरल वीडियो और हमें मिली वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे से ये साफ हो गया कि दोनों वीडियो एक ही है। 

अधिक जानकारी के लिए हमने इंस्टाग्राम यूज़र अभिजीत कालगे से संपर्क किया। अभिजीत ने बताया, “मैंने ही यह वीडियो शूट किया था। यह वीडियो राहुल गांधी की रैली का नहीं है। बल्कि एक बैलगाड़ी रेस का वीडियो है। यह रेस महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर के नज़दीक एकसम्बा चिकोड़ी में हुई थी। यहां पर लोग रेस देखने गए थे।  यह रेस हर साल होती है। वीडियो में दिख रहे बड़े बैनर में जो फ़ोटो दिख रही है वो राहुल गांधी की फ़ोटो नहीं है।  यह रेस करवाने वाले आयोजक की फ़ोटो है”। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हने आगे की जांच की। हमें यूट्यूब चैनल Explore chikodi पर  भी बैलगाड़ी रेस के एक अन्य वीडियो मिला। इसमें एग्जाम्बा, सावकर, प्रकाश हुक्केरी और गणेश हुक्केरी के हैश टैग का प्रयोग किया गया है। इसमें वीडियो एक बैलगाड़ी बेकाबू हो जाती है और वहां मौजूद लोगों के ऊपर चढ़ जाती है। इसके ठीक सामने वही बड़ा होर्डिंग भी देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो के साथ समान है। 

आर्काइव

आगे हमें गणेश हुक्केरी नाम के फ़ेसबुक अकाउंट पर इस बैलगाड़ी रेस का 5 मार्च, 2024 का लाइव वीडियो भी मिला, जिसमें क़रीब 53 मिनट लंबे वीडियो में कई दृश्य दिखाए गए हैं जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं, जिनमें अलग-अलग समय पर समान बैनर और होर्डिंग्स भी देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो 5 मार्च 2024 को कर्नाटक के बेलगावी ज़िले में हुई बैलगाड़ी रेस का है और इसका राहुल गांधी की जनसभा से कोई संबंध नहीं है।

Title:5 मार्च को कर्नाटक में हुई बैलगाड़ी रेस का वीडियो राहुल गांधी की जनसभा का बता कर वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago