तिरंगे के अपमान का वायरल वीडियो केरल से नहीं; वो तो पाकिस्तान के कराची शहर का है

False Social

भारतीय झंडे के ऊपर से गाडियाँ गुजरने का वीडियो शेअर कर दावा किया जा रहा है कि केरल में भीड़ ने तिरंगे का अपमान करते हुए पाकिस्तानी झंडे फहराए। 

हमारे पाठकों ने वायरल वीडियो हमें व्हाट्सएप नंबर 9049053770 पर शेयर इसकी सच्चाई पूछी। 

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि – केरल के इस विडियो को देखें और इसे जितना हो सके उतना फॉरवर्ड करें.

फेसबुकआर्काइव

यहीं वीडियो फेसबुक पर बड़े पैमाने पर फैलाया जा रहा है। 

फेसबुक लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज करने पर हमें वायरल वीडियो रियल इंडिया यूट्यूब चैनल पर मिला। जो की 6 जून 2022 को पोस्ट किया गया है। चैनल के मुताबिक वीडियो पाकिस्तान का है, भारत का नहीं।

एक ट्विटर अकाउंट पर भी 10 मार्च 2020 को यहीं वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। इससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो कम से कम दो साल पुराना है।

वीडियो के 1 मिनट 30 सेकंड पर एक काले रंग की गाड़ी की नंबर प्लेट पर BFK- 625 लिखा हुआ दिखाई देता है। हमने इस तरह के नंबर प्लेट को गूगल पर सर्च किया। परिणामस्वरूप हमने पाया कि ऐसी नंबर प्लेट पाकिस्तान में होती है। 

इसके अलावा हमें वीडियो में एक दुकान नजर आया जिस पर ‘सनम’ लिखा हुआ है। गूगल मैप पर सर्च करने पर कराची के तारिक रोड पर सनम नाम काय यह दुकान मिला। एक वेबसाइट पर इस दुकान  दिखाई देती है। 

इसके अलवा कराची स्ट्रीट व्यू – पाकिस्तान यूट्यूब चैनल के 15 मिनट 58 सेकंड पर वायरल वीडियो में नजर आ रही जगह को देखा जा सकता है। 

इसके अलवा वीडियो वीडियो के 3 मिनट 38 सेकंड पर हमने एक सफेद वैन देखा, जिस पर “द हुनर फाउंडेशन” लिखा हुआ था। द हुनर फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, यह संगठन पाकिस्तान के कराची में है। जो छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है।

वीडियो में दिख रहे ऑटो केरल के नहीं है। केरल ऑटो रिक्शा वीयरल वीडियो में दिख रहे ऑटो रिक्शा से अलग है। नीचे विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो केरल का नहीं बल्कि पाकिस्तान कराची पाकिस्तान का है।

Avatar

Title:तिरंगे के अपमान का वायरल वीडियो केरल से नहीं; वो तो पाकिस्तान के कराची शहर का है

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False