बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और उसके मुंह पर टेप चिपका हुआ है। वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स इसे बांग्लादेश में हो रही हिंसा का बता रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि मुसलमानों ने एक हिन्दू लड़की के हाथ-पैर बांधकर उसे कैद कर लिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वायरल वीडियो…उच्च शिक्षा प्राप्त करने भारत से बांग्लादेश गई इस हिंदू बेटी की जान आज साँसत में है…और भारत के बहुसंख्यक हिंदू लाचार बेबस और मौन हैं.. बांग्लादेश का यह विडियो देखने के बाद भी अगर तुम यह सोचते हो कि “मोदी” #Dictator है! उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है तो कल आपके सामने आपकी बहन बेटी के साथ भी ऐसा ही बर्ताव होने वाला है!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर अपलोड किया हुआ मिला। जिसके साथ बांग्ला कैप्शन में इसे जगन्नाथ यूनिवर्सिटी का बताया गया है।
इसके बाद हमें एक यूट्यूबर अशरफुल इस्लाम द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो मिला। जिसमें बताया गया कि ये ढाका की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में हुए एक प्रदर्शन का वीडियो है।
जांच में आगे हमें JnU Short Stories की फेसबुक पोस्ट मिली। 26 जुलाई को की गई पोस्ट के साथ लिखा गया है, अफवाहों के कारण लड़की आज सदमे से गुजर रही है।
लड़की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में जगन्नाथ विश्वविद्यालय की नियमित छात्रा है। यह वीडियो कुछ दिन पहले अबंतिका की आत्महत्या के विरोध स्वरूप पथ नाटक का है, लेकिन कुछ लोगों ने मौजूदा आंदोलन का हवाला देकर लड़की को छात्र लीग के नेता के तौर पर पेश करते हुए वीडियो फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं।
ये वीडियो वायरल होने के बाद लड़की सदमे में है।
आज अगर लड़की भी अबंतिका की तरह आत्महत्या कर ले तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करके इस अफवाह को रोकें।
हमें इस प्रदर्शन का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसे एक बांग्लादेशी मीडिया आउट्लेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर 18 मार्च को शेयर किया था। ये वीडियो 18 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था। इससे साफ है कि वीडियो 5 महीने पुराना है और इसका हाल ही में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है।
इसमें वायरल वीडियो वाली लड़की के साथ-साथ मुंह पर पट्टी बांध कर प्रदर्शन करती और भी कई लड़कियों को देखा जा सकता है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और चैनल के वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ है कि दोनों वीडियो एक है।
अबंतिका की आत्महत्या- प्रदर्शन नाटक
इसके बाद हमने अबंतिका की आत्महत्या के बारे में जानने के लिए सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। दरअसल जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा फैरूज सादाफ अवंतिका ने इसी साल 15 मार्च को अपने घर में फांसी लगा ली थी। मरने से पहले उसने एक फेसबुक पोस्ट में रेहान सिद्दीकी अम्मान नाम के एक छात्र और दीन इस्लाम नाम के एक शिक्षक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसी घटना के चलते कुछ छात्र अवंतिका को इंसाफ दिलाने के लिए कॉलेज में ये प्रदर्शन किया था। मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मार्च 2024 में बांग्लादेश की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान किए गए नाटक के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Title:बांग्लादेश की यूनिवर्सिटी में हुए प्रदर्शन नाटक के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर बांग्लादेश हिंसा से जोड़ कर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…