False

हिमाचल प्रदेश में किसानों द्वारा सेब फेंकने का वीडियो टमाटर की महंगाई से जोड़ किया गया वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जहां राहुल गांधी एक तरफ मंडी में सब्जी विक्रेताओं से टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे, तब उनकी ही पार्टी की सरकार वाले हिमाचल प्रदेश में किसान टमाटर को सड़कों पर फेंक कर नष्ट कर रहे थे। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जब राहुल गांधी मंडी पहुंचे और मंडी के बिक्रेताओ से पूछा इतना दाम क्यों बढ़ रहा टमाटर के तो बिक्रेताओं ने कहा पीछे से माल ही नही आ रहा ,राहुल ने पूछा टमाटर कहां से आता है तो बिक्रेताओं ने कहा हिमाचल , बैंगलोर दोनो जगह कांग्रेस की सरकार, इधर हिमाचल के किसानों ने टमाटर को फेंकना शुरू कर दिया है क्योंकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार हिमाचल से बाहर टमाटर भेजने को मना कर रही है , अब समझे टमाटर के दाम 150रू किलो क्यों है ताकि राजनीति करके महंगाई का रोना रोकर कांग्रेस मोदी सरकार को बदनाम कर सके।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट के दुसरी वीडियो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें आज तक चैनल पर प्रकाशित मिला। ये खबर 1 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया है। 

खबर के मुताबिक ये वीडियो हिमाचल का है। हिमाचल प्रदेश में किसान कीमत न मिलने की वजह से अपनी सेब की फसल को फेंक रहे हैं। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य कई रिपोर्टस भी मिले। 2 अगस्त 2023 को जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सड़क किनारे सेब को नाले में फेंकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के मामले में पंचायत के प्रधान उपप्रधान व प्रत्यक्षदर्शियों ने अपना पक्ष रखा है। 

बागवानों को सेब को नाले में फेंकना पड़ा था। क्योंकि सड़कें बंद होने के अलावा सेब को मंडी में पहुंचाने का कोई विकल्प नहीं था। बारिश के चलते सेब का सड़ना और उसे फेंकना वास्तविक है।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश के हॉर्टिकल्चर मिनिस्टर जगत सिंह ने जांच का आदेश दिया था।  उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई’ को बयान दिया था, “सड़कें बंद होने की वजह से सेबों के सड़ने की बात गलत है क्योंकि उस वक्त एक वैकल्पिक मार्ग खुला हुआ था। 

शिमला के रोहरू इलाके में हुई ये घटना उस वक्त काफी चर्चा में रही थी और इसके बारे में कई खबरें छपी थीं। 

राहुल गांधी की पहली वीडियो

वहीं राहुल गांधी की पहली वीडियो को अलग अलग कीवर्ड करने पर वीडियो हमें राहुल गांधी के आधिकारीक यूच्यूब चैनल पर मिला। सात अगस्त, 2023 को पोस्ट किया गया इस वीडियो के दो मिनट 18 सेकंड पर वायरल वीडियो देखा जा सकता है। ये वीडियो तब का है जब राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे थे। वहां उन्होंने फल-सब्जी बेचने वालों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थीं।

 हिमाचल में टमाटर का दाम-

हिमाचल प्रदेश में अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हो गए हैं। जहां पहले किसानों को टमाटर के बेहतरीन दाम मिल रहे थे, अब वहीं, सोलन सब्जी मंडी में टमाटर औसतन 500 रुपये प्रति क्रेट बिके हैं। जिससे हिमाचल के किसान काफी नाखुश हैं। बाहरी राज्यों में भी पहाड़ी टमाटर की डिमांड न के बराबर रह गई है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि हिमाचल प्रदेश में किसानों के सेब फेंकने की घटना को टमाटर फेंकने का वाकया बताया जा रहा है। साथ ही, इस वीडियो को हाल ही में टमाटर के दाम बढ़ने के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। 

Title:हिमाचल प्रदेश में किसानों द्वारा सेब फेंकने का वीडियो टमाटर की महंगाई से जोड़ किया गया वायरल…

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago