वीडियो गुजरात के गोधरा में गणेश चतुर्थी समारोह का है, जिसे तेलंगाना में कांग्रेस की रैली का बताते हुए गलत दावे से शेयर किया गया है।
अभी हाल में तेलंगाना में हुए चुनाव से जोड़ते हुए एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। जिसमें सड़क पर डीजे पर नाचती भीड़ का दृश्य दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को यूज़र द्वारा इस दावे के साथ साझा किया गया है कि, ये कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक चुनाव अभियान के दौरान है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
“कांग्रेस की रैलियां प्रमुख संगीत कलाकारों के लाइव प्रदर्शन से बेहतर हैं। # तेलंगाना इलेक्शंस 2023″
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो की जांच के लिए हमने कीफ़्रेम और रिवर्स सर्च का उपयोग किया , जहां पर हमें “डीजे हिरेन” नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट मिला। यहां पर हमें 19 सितंबर की तारीख में वही वायरल वीडियो दिखाई दिया। जिसके नीचे अन्य यूज़र द्वारा लिखे कमेंट को पढ़ने पर पता चला कि ये वीडियो गुजरात के गोधरा का है। इसे गोधरा सिटी व गोधरा गणेश महोत्सव जैसे हैशटैग के साथ साझा किया गया था। मतलब ये कि गणेश चतुर्थी उत्सव का वीडियो है।
आगे हमने इसी वीडियो को शिव गंगा ग्रुप गोधरा गणेश आगमन 2023 नाम से यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया हुआ पाया। वीडियो यूज़र की तरफ से 11 सितम्बर 2023 में अपलोडेड है, जिसके साथ गणेश चतुर्थी कैप्शन लिखा है।
खोज में आगे बढ़ते हुए हमें यही वीडियो एक और इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा साझा किया हुआ मिला जो 30 अक्टूबर की तारीख में था।
हमने आगे बढ़ते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे एक दुकान के नाम की लिखावट को ध्यान से देखा जो गुजरती में लिखा था। अनुवाद करने पर पता चला कि ये गुरु कृपा लिखा है।
हमने गूगल मैप की मदद से इस दुकान को ढूँढा, जिसका पता पंजरापोल रोड गोधरा गुजरात था।
इस प्रकार हम स्पष्ट हुए कि वीडियो का कांग्रेस की रैली से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच से हमने वीडियो के साथ किया गया दावा फेक पाया है। तेलंगाना में चुनाव के नाम से कांग्रेस की रैली का बताया गया वीडियो असल में गुजरात के गोधरा में गणेश उत्सव का है।
Title:गुजरात में गणेश चतुर्थी के वीडियो को तेलंगाना में कांग्रेस रैली के नाम से वायरल।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…