उत्तराखंड में जहां भारी बारिश और लैंडस्लाइड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं हाल ही में एक डरावना वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को पहाड़ी झरने में नहाते हुए देखा जा सकता है की तभी भूस्खलन होता है और नीचे मौजूद लोगों पर मलबा आ गिरता है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड के चमोली में हुई घटना का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – उत्तराखंड के चमोली में झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर पहाड़ टूट कर गिरा!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक ट्वीट में मिला। वीडियो 2 मार्च 2023 को अपलोड किया गया था। जानकारी दी गई है कि ये घटना इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत में स्थित सेडूडो वाटरफॉल में 14 फरवरी, 2023 को हुई थी।
एम न्यूज की वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, “इंडोनेशिया में झरने के पास अचानक हुए भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पांच पर्यटक पूर्वी जावा के बेहद मशहूर सेड्यूडो झरने पर मस्ती करने गए थे, लेकिन यह उनके लिए बेहद डरावना साबित हुआ।
डेटिक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, झरने के पास हुए भूस्खलन में 43 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।”
इसके अलवा हमें इंडोनेशिया के मीडिया संस्थान डेटिक न्यूज की एक खबर मिली। इसमें बताया गया है कि 14 फरवरी, 2023 को हुए.इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। जब ये हादसा हुआ तब ये शख्स झरने के नीचे अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस खबर में उस जगह की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है जहां ये हादसा हुआ था।
उत्तराखंड में भूस्खलन-
हालांकि, चमोली सहित उत्तराखंड के कई इलाकों से भूस्खलन की खबरें लगातार आ रही हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि उत्तराखंड के चमोली में झरने में नहाते पर्यटकों के भूस्खलन की चपेट में आने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो इंडोनेशिया में हुई पुरानी घटना का है, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई थी।
Title:इंडोनेशिया में हुए भूस्खलन के वीडियो को उत्तराखंड का बताकर शेयर किया जा रहा है…
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…