भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

False Social
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Karachi video story.jpg

वर्तमान में मुंबई में हो रहीं मूसलाधार बरसात के चलते शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति व शहर के कई हिस्सों से भूस्खलन की ख़बरें आ रहीं है, इस संदर्भ में सोशल मंचों पर कई सारे वीडियो व तस्वीरों को साझा किया जा रहा है जिनमें से कुछ गलत व् भ्रामक हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें तेज गति से पानी बहता नज़र आ रहा है और लोगों की भीड़ दिख रही है, दो- तीन व्यक्ति लकड़ी से पानी का बहाव रोकने की कोशिश कर रहें हैं और कुछ व्यक्ति एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है । इसके अतिरिक्त वीडियो में आप लोगों की हड़बड़ाहट व घबराहट भरी आवाजें भी सुन सकतें हैं।

इस वीडियो को सोशल मंचों पर वर्तमान मुंबई में डोंगरी का बताया जा रहा है।, “डोंगरी में एक आदमी को गटर से निकालकर बचाया गया।“

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Karachi video story2.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

एक सोशल मंच उपभोक्ता ने कुछ ऐसे ही वीडियों का समूह पोस्ट किया है और मैसेज के अनुसार मुंबई की वर्तमान हालत को उन वीडियों में दिखाये गये दृष्य जैसी बताया है। उस वीडियो के समूह में वाईरल हो रहा यह वीडियो भी शामिल है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Karachi video story4.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस वीडियो के साथ वाईरल हो रहे मैसेज के बारे में जाँच की तो हमें इस मैसेज से संबन्धित एक भी समाचार लेख नहीं मिला। तत्पश्चात हमने इन्वीड टूल के माध्यम से इस वीडियो को रीवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें कुछ सोशल मंचों पर इससे सम्बंधित पोस्ट और समाचार लेख मिले जो कि उर्दू भाषा में थें। इन लेखों का जब हमने अनुवाद किया तो हमें यह घटना 28 जुलाई 2020 को पाकिस्तान में घटित मालूम हुई। 29 जुलाई 2020 को प्रकाशित हुए समाचार लेख में लिखा है कि पाकिस्तान के कराची के ओरंगी टाउन में बनारस चौक के पास भारी बरसात के चलते यह घटना घटी थी।

हमें इस वीडियो और उसमें दिखाई गयी घटना की सूचना रीपोर्टसेंटर, स्टेसव्यूह, जंग न्यूज़ इन सभी प्रतिष्ठित न्यूज़ वैबसाइटों पर भी मिलीं। 

आर्काइवलिंकआर्काइवलिंकआर्काइवलिंक

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल वीडियो जिसमें एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है वह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।

Avatar

Title:भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False