ये भक्त निहाल सिंह है जो हाथ के बल चल कर झारखंड स्थित बासुकीनाथ धाम जा रहे हैं, इनके वीडियो को अयोध्या राम मंदिर से जोड़ा जा रहा है।
22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूर -दराज से भक्तों का हुजूम उमड़ता दिखाई दे रहा है। रामलला के दर्शन को आतुर भक्तों की भक्ति से पूरी अयोध्या राममय हो गयी है। हर कोई अपने – अपने तरीके से प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहा है। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक भक्त सड़क पर हाथ के बल उल्टा हो कर चलता दिखाई दे रहा है। ये वीडियो फेसबुक पर व्यापक तरीके से वायरल है। जिसमें हमें टीवी 9 भारतवर्ष के अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी वीडियो साझा किया हुआ मिला। तो इंडिया टीवी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसी वीडियो को अपलोड किया है।
बता दें आपको इस वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया गया है कि ये भक्त इस प्रकार से चल कर अयोध्या राम मंदिर के लिए जा रहे हैं। मगर फैक्ट क्रेसेंडो ने इस वीडियो की पड़ताल करते हुए इसे फर्ज़ी साबित किया है।
सबसे पहले ये देखें की वायरल हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि…
अयोध्या पहुंच रहे राम भक्तों के बीच एक राम भक्त ऐसा भी।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वीडियो की जांच की शुरुआत गूगल रिवर्स इमेज सर्च से की, परिणाम में हमें रमन राही और SPG BHARAT नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो अपलोड देखा। जबकि दी गई जानकारी के मुताबिक, यह शख़्स निहाल सिंह हैं, जो बिहार के सहरसा से हैं। और वो हाथ के बल बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर झारखंड के देवघर से होते हुए बासुकीनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं। इसमें उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू के अनुसार, वे 4 जुलाई से इस यात्रा पर हैं।
मिली जानकारी की मदद से आगे बढ़ते हुए इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स को सर्च किया। हमें 16 जुलाई 2023 में ईटीवी भारत की वेबसाइट पर खबर मिली। जिसके अनुसार सहरसा निवासी निहाल सिंह सावन में बिच्छु बम बनकर देवघर से होकर बासुकीधाम के लिए जा रहे हैं। खबर के साथ निहाल सिंह के बिच्छू बन कर यात्रा का वीडियो भी मौजूद है।
15 जुलाई 2023 में अमर उजाला की वेबसाइट पर इसी जानकरी के साथ रिपोर्ट प्रकाशित है।
अब हमने यूट्यूब से उनके नंबर को ढूंढ कर वायरल वीडियो संबंधी जानकरी ली। जहां फोन पर उनके द्वारा वायरल दावे का खंडन किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह झूठा दावा है। उन्होंने कहा कि वो वास्तव में बासुकीनाथ मंदिर तक पैदल जा रहे हैं। उनकी ये यात्रा पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी जो और दो महीने चलेगी। फ़िलहाल वो वासुकीनाथ की यात्रा पर है अयोध्या की नहीं।
इस प्रकार हम स्पष्ट हुए कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच के पश्चात् हमने वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्जी पाया है। इसका अयोध्या और राम मंदिर के उद्घाटन से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में दिखाई दे रहे भक्त का नाम निहाल सिंह (बिच्छू बम ) है जो अपनी यात्रा वासुकीनाथ के लिए कर रहे हैं।
Title:अपने हाथों के बल चलने वाला व्यक्ति अयोध्या स्थित राम मंदिर नहीं जा रहे है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…