False

पीएम मोदी के गाने पर हरियाणा में मुस्लिम लोगों के किये डांस के वीडियो को जम्मू- कश्मीर का बताया जा रहा है।

यह वीडियो जम्मू- कश्मीर का नहीं, हरियाणा के पुनहाना का है। यह वर्ष 2019 का वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक सभा में मुस्लिम लोगों को मोदी के गाने पर नाचते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जम्मू- कश्मीर का है। लोग ये कहते हुये वीडियो को शेयर कर रहे है कि मोदी के गाने पर मुस्लिम लोग नाच रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“अब तो जम्मू कश्मीर में भी मोदी मोदी गाने पर काश्मीरी झूम रहें हैं। ऐसे ही नहीं विकास बोलता है भाई kashmir Muslim.”

फेसबुक

आर्काइव लिंक  

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो में हमने देखा कि वहाँ “एक शाम मोदी मनोहर के नाम,” ऐसा लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस इवेंट का लाइव वीडियो 16 मार्च 2019 को अज़र शिकरावा नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। उसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह सभा तत्कालीन राज्यमंत्री रहीसा ने आयोजित की थी। यह पुनहाना विधानसभा का वीडियो है। इसमें 28.56 मिनट से आगे तक आप वायरल क्लिप को देख सकते है।

आगे की जाँच करने पर हमें एक यूट्यूब पेज और एक फेसबुक पेज मिला जिसका नाम सकीम रहिसा खान और टीम एम.एल.ए सकीम रहिसा खान है। उन पर अज़ीर खान बिसरु नामक एक शख्स का नंबर दिया हुआ मिला। हमने उस नंबर पर संपर्क किया तो हमें पता चला कि “अज़ीर खान बिसरु पुनहाना विधानसभा के पूर्व विधायक रहिसा खान के आई.टी सेल में काम करते है। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो नूंह-मेवात में पुनहाना विधानसभा का है। यह जम्मू-कश्मीर का वीडियो नहीं है। वर्ष 2019 में पुनहाना में होली मिलन समारोह में हरियाणा के मशहूर गायक रॉकी मित्तल को बुलाया गया था। यह उस इवेंट का वीडियो है।“

इसके बाद हमने और जाँच की। हमें रॉकी मित्तल का यूट्यूब पेज मिला। उसपर हमें 18 मार्च 2019 को वायरल वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें भी यहीं बताया गया है कि यह हरियाणा का वीडियो है और यह समारोह वहाँ के तत्कालीन विधायक रहिसा खान ने आयोजित किया है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो जम्मू- कश्मीर का नहीं, हरियाणा के पुनहाना का है।

Title:पीएम मोदी के गाने पर हरियाणा में मुस्लिम लोगों के किये डांस के वीडियो को जम्मू- कश्मीर का बताया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल  हो रहा है , जिसमें एक  व्यक्ति…

12 hours ago

गायों द्वारा बुज़ुर्ग पर हमला करने का वायरल वीडियो महाराष्ट्र  का है , बिहार का नहीं…

एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ…

2 days ago

ये डायनासोर  असली नहीं , बल्कि  एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए गया मॉडल का है…..

सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल…

2 days ago

ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने जमकर साधा निशाना? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन…

2 days ago

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…

3 days ago

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…

3 days ago