सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आ रही महिला गुजरात में हुई गैंग रेप पीड़िता है। लड़की 12 वर्षीय हरिजन निचली जाति की हिंदू लड़की है। जिसके साथ कथित तौर पर हिंदू पुरुषों के एक झुंड ने सामूहिक बलात्कार किया और उसे गुजरात में जंगल के पास फेंक दिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 12 वर्षीय हरिजन निचली जाति की हिंदू लड़की के साथ कथित तौर पर हिंदू पुरुषों के एक झुंड ने सामूहिक बलात्कार किया और उसे गुजरात में जंगल के पास फेंक दिया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिले तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल पोस्ट हमें Bilal Farooqi नाम के एक ट्विटर यूजर के अकाउंट पर मिला। 8 जून 2019 को पीड़िता की तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना बताया है।

वहीं पोस्ट में 8 जून 2019 को पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शेरी रहमान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गयी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है- मुझे बताया गया है कि गिरफ्तारियां सिंध सरकार द्वारा की गई हैं। दोषियों के सलाखों के पीछे होने के बाद भी इस निर्दोष युवा लड़की को किसी भी तरह का जीवन वापस पाने में परेशानी होगी। मैं सभी संबंधित लोगों से आग्रह करूंगी कि वे उसके वीडियो साझा न करें।

जांच में आगे हमें इस घटना के संबंध में कई और मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसे यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ईद-उल-फितर के तीसरे दिन पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में स्थित टांडो मोहम्मद खान में दो लोगों ने एक नाबालिग हिंदू लड़की से बलात्कार किया।

बलात्कार करने से पहले नाबालिग हिंदू लड़की को नशे में रखा गया था ।

टांडो मुहम्मद खान के सुजावल निवासी 13 वर्षीय बच्चे को खेल के मैदान में बेहोशी की हालत में पाया गया था। पीड़िता किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर गई थी और दुकान के रास्ते में दो लोगों ने उसे अपने पास बुलाया, उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया और उसके साथ बलात्कार किया। इस सारी जानकारी से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान की बलात्कार पीड़िता का दृश्य दिखाया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 2019 में हिंदू समुदाय की लड़की के साथ हुए गैंगरेप पीड़िता के वीडियो को गुजरात के नाम पर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:पाकिस्तान के 2019 के गैंगरेप पीड़िता का वीडियो गुजरात के नाम पर गलत दावे से वायरल…

Written By: Saritadevi Samal

Result: False