इस वीडियो में आदिल चौधरी की नहीं बल्की सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी की पिटाई हो रही है।

10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ। उस दिन एक वीडियो इंटरनेट पर काफी हो हुआ। उसमें आप एक आदमी को लोगों द्वार पीटा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि दक्षिण मेरठ के सपा उम्मीदवार मोहम्मद आदिल चौधरी हिंदुओं को धमका रहे थे तो हिंदुओं ने उन्हें पीटा।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “हिंदुओं को धमकी देने वाले मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी मोहम्मद आदिल चौधरी को हिंदुओं नें शास्त्री नगर बूथ पर कूटा, फटे कपड़ों में भागकर जान बचाई।“ (शब्दश:)
ALSO READ: CLIPPED VIDEO: क्या राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए फायदेमंद थी?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। इससे हमें अशरफ हुसैन नाम के एक पत्रकार के ट्वीटर हैंडल पर यही वीडियो शेयर किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि इस वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वे सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी है।
फिर हमने सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो मेरा ही है। यह मामला दक्षिण मेरठ विधानसभा क्षेत्र का है। वहाँ हमारे प्रत्याशी आदिल चौधरी है। मैं मेरठ जिले का समाजावादी पार्टी का उपाध्यक्ष हूँ। हमें सूचना मिली थी की बूथ कैप्चरिंग हो गयी है और वहाँ भाजपा के लोग फर्ज़ी मतदान करवा रहे है। इसलिये मैं और आदिल चौधरी उस बूथ पर गये और फर्ज़ी वोटिंग रुकवाई। जैसे ही हम बाहर आये वहाँ झड़प हो गयी। मैंने आदिल चौधरी जी को बचाया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे पीटा। मैंने इस बारे में मेडिकल कॉलेज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना 10 फरवरी की है जब यहाँ मतदान हुआ था।“
इसके बाद हमने दक्षिण मेरठ में स्थित मेडिकल कॉलेज थाना प्रभारी संत शरण सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी की पिटाई हुई थी और उन्होंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें हमने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल आदिल चौधरी उस क्षेत्र के प्रत्याशी है और उन्हें बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी फिर भी वे वहाँ गये और इसलिये वहाँ विवाद हो गया और जैसे ही वे लोग बाहर निकले लोगों ने धक्का-मुक्की की और वहाँ झड़प हो गयी।“
ALSO READ: FAKE: ओवैसी हमला करनेवाले आरोपी के नाम से भाजपा नेता के पीआरओ की गलत तस्वीर वायरल
जाँच के दौरान हमें इस मामले में मेरठ पुलिस का ट्वीट भी मिला जिसमें उन्होंने यही बताया है कि विपिन मनोठिया वालमिकी के साथ हुई मारपीट के खिलाफ मेडिकल थाने में मामला पंजीकृत किया गया है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक दक्षिण मेरठ के शास्त्रीनगर में स्थित सरकारी शिशु मंदिर में बने मतदन केंद्र के बाहर 10 फरवरी को यह घटना घटी थी। विपिन कह रहे थे कि योगी शासन में कोई काम नहीं हुआ है और सपा के शासनकाल के समय में हुये कामों को वे गिना रहे थे। तभी भाजपा कार्यकर्ता और उनमें झड़प हो गयी। पहले विपिन मनोठिया को थप्पड़ मारे गये फिर ज़मीन पर गिराकर लातों से पीटा गया। इसपर वालमिकी समाज ने आक्रोश जताया व भाजपा कार्यकर्ताओं को सज़ा देने की मांग की।
ALSO READ: क्या नारज होकर नवजोत सिंग सिद्धू ने राहुल गांधी को ‘राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखने’ को कहा?
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वे सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी है। ये बात सच है कि सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी भी वहाँ मौजूद थे पर वीडियो में पिटाई विपिन मनोठिया वालमिकी की हो रही है।

Title:सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी को पीटने का वीडियो मोहम्मद आदिल चौधरी के नाम से वायरल
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
