Social

पटाखों की आतिशबाजी का यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि इटली का है

इटली का वीडियो गलत दावे के साथ दिल्ली के नाम वायल हो रहा है।

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के कारण 1 जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। जिस वजह से दिवली में भी लोगों को पटाखें जलाने पर प्रतिबंध था। 

इसको जोड़कर पटाखों की आतिशबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है जहां पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद लोगों ने पटाखे जलाये और केजरीवाल सरकार को जवाब दिया।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “दिल्ली के लोगो ने फतवे वाले के मुंह पे थापड़ मारा है । दिल्ली की दिवाली।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच में यही वीडियो Eminent Woke नामक एक ट्वीटर हैंडल पर 3 जनवरी को शेयर किया हुआ मिला। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इटली के नेपल्स शहर के महापौर ने नये साल की शाम पर कोविड के प्रतिबंधों के कारण पटाखों पर बैन लगा दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो €500 का जुर्माना भरना पड़ेगा। 

लोगों ने मेयर की नहीं सुनी और उन्होंने ज़ोरों से पटाखें जलाये। और यह वीडियो उस घटना का है।

आर्काइव लिंक

हमें 1 जनवरी को Marca नामक एक स्पैनिश वेबसाइट पर भी यह वीडियो प्रसारित किया हुई मिला। 

आर्काइव लिंक

उसमें भी यही बताया गया है कि यह वीडियो इटली के नेपल्स शहर का है। वहाँ के महापौर ने इस साल नये वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर 2021 से लेकर 1 जनवरी तक पटाखों और आतिशबाजियों पर प्रतिबंध लगाया था। पर वहाँ के लोगों ने वहाँ के कानून व्यवस्था व नियमों का पालन न करते हुये पटाखें जलायें। उस दौरान पूरे शहर में लगभग चार लोग पटाखों की वजह से घायल हुये और गनपाउडर की वजह से एक 53 साल के शख्स की आंखें बुरी तरह से घायल हुई थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो दिल्ली का नहीं है, इटली के नेपल्स शहर का है। हालांकि दिल्ली में भी कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए थे।

Title:पटाखों की आतिशबाजी काय यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि इटली का है

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Misleading

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago