यह वीडियो पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में जमी हुई भीड़ का नहीं है। यह सुरत में हुई प्रधानमंत्री के रोड शो का वीडियो है।
दिल्ली के जंतर- मंतर पर हो रहे आंदोलन को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कई लोगों की भीड़ को इकट्ठा हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ पहलवानों के समर्थन में इकट्ठा हुई है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने इस वीडियो की जाँच इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की। इससे हमें एक ट्वीट मिला जिसमें यही वीडियो पोस्ट किया गया था। परंतु यह ट्वीट 30 सितंबर 2022 को किया गया था। चूंकि यह वीडियो इंटरनेट पर पहले से ही मोजूद है, हम समझ गये कि यह अभी का वीडियो नहीं है। फिर हमने इस पोस्ट पर किये गये कमेंट्स पढ़े उसमें एक यूज़र ने लिखा है कि यह वीडियो सूरत में हुई प्रधानमंत्री मोदी के रैली का है। आप उस ट्वीट और उसपर किये गये रिप्लाई को नीचे देख सकते है।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 29 सितंबर 2022 को गुजरात तक के चैनल पर प्रसारित एक वीडियो मिला जिसमें दिख रही तस्वीरें वायरल वीडियो से मिलती- जुलती है। इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सूरत में प्रधानमंत्री मोदी के आने पर लोग उत्साहित हो रहे है।
इससे हमने अनुमान लगाया कि वायरल वीडियो सूरत में हुये प्रधानमंत्री के रोड शो का हो सकता है। नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में आप देख सकते है कि वायरल वीडियो और गुजरात तक के वीडियो में मिलते- जुलते दृश्य है।
यूट्यूब पर और कीवर्ड सर्च करने पर हमें 29 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी के चैनल पर सूरत में हुये उनके रोड शो का लाइव वीडियो मिला। उसमें भी वायरल वीडियो से कई मिलती- जुलती तस्वीरें है।
इसके बाद हमने सूरत एक स्थानिय पत्रकार “प्रग्नेश व्यास” को वायरल वीडियो भेजा। हमने उनसे इस बात की पुष्टि की कि क्या यह वीडियो सूरत का ही है। उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो सूरत से सटे लिंबायत के निलगिरी सर्कल का है। वहाँ पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड़ शो किया था।“
जाँच के दौरान हमें यह भी पता चला कि वीडियो में दिख रहा पूतला झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का है। इसको ध्यान में रखकर हमने वीडियो में दिख रही जगह को गूगल अर्थ से लोकेट किया। आप नीचे देख सकते है।
नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में आप देख सकते है कि वायरल वीडियो और मूल वीडियो में वही पूतला नज़र आ रहा है।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो सूरत का ही है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में आये हुये लोगों का नहीं है। यह कुछ महिने पहले सूरत में हुई प्रधानमंत्री की रैली का वीडियो है।
Title:सुरत में हुये प्रधानमंत्री के रोड़ शो के वीडियो को पहलवानों के आंदोलन का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…