भारी संख्या में सड़क पर भागते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हर तरफ धुआं नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आग लगने के बाद का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर में w.t.p. के आगे लगी आग 😭

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो 3 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ये वीडियो 2024 में वेनेजुएला में हो रहे विरोध प्रदर्शन का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता और एक वीडियो हमें एक एक्स हैंडल पर मिली, जिसे वेनेजुएला के एक मीडिया कंपनी ने पोस्ट किया है। वीडियो 30 जुलाई को शेयर किया गया है। यहां जानकारी दी गई है कि ये वेनेजुएला के प्यूर्टो ला क्रूज शहर में हुए प्रदर्शन का है।

इसके अलावा ये वीडियो 30 जुलाई को वेनेजुएला के एक अन्य मीडिया कंपनी में भी इसी जानकारी के साथ वायरल वीडियो शेयर किया है।

हमें मिली वीडियो में एक गेरुए रंग की इमारत साफ नजर आ रही है। गूगल सर्च करने पर हमें पता चला कि ये इमारत प्यूर्टो ला क्रूज शहर में स्थित “सेंट्रो कमर्शियल रेजीना” नाम के मॉल की है।

जांच में आगे हमने हमें मिली गूगल मैप से मिली तस्वीर और वायरल वीडियो में दिख रही इमारत का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो भारत के जयपुर का नहीं वेनेजुएला का है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो का भारत या जयपुर से कोई संबंध नहीं है। वीडियो 2024 में वेनेजुएला में हुए विरोध प्रदर्शन का है।

Avatar

Title:वेनेजुएला में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो जयपुर में WPT के आगे आग लगने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False