यह वीडियो तेलंगाना में हुई सभा के पहले का है। इसका कांग्रेस के चिंतन शिविर के कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया था। जिसकी समाप्ति के दिन राहुल गांधी ने शिविर में शामिल हुये थे। इस शिविर से संबन्धित कई वीडियो व तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि वे कुछ लोगों के साथ बैठे हुये है व उनसे पूंछ रहे है कि बोलना क्या है और थीम क्या है। दावा किया जा रहा है कि जोधपुर के चिंतन शिविर को संबोधित करने से पहले वे अपने कार्यकर्ताओं से सवाल कर रहे है कि शिविर में बोलना क्या है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “चिंतन शिविर में युवराज को पहले थीम बतायीं जाती है, कहां क्या बोलना है समझाया जाता है और ये जनाब ख्वाब देख रहे हैं देश के प्रधानमंत्री बनने का।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूआत हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें 7 मई को दैनिक भास्कर के पेज पर शेयर की हुई एक रिपोर्ट मिली। उसमें इस वीडियो के बारे में जानकारी दी गयी है। आप उस रिपोर्ट को नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि नेपाल से लौटने के बाद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना में एक कार्यक्रम के लिये गये थे और वहाँ उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि सभा में क्या बोलना है। आप सुन सकते है कि वीडियो वे पूछ रहे है, “व्हॉट इज़ द मेन थीम टूडे, क्या बोलना है?”
7 मई को प्रकाशित नवभारत टाइम्स के लेख में बताया गया है कि इस वीडियो को सबसे पहले भाजपा आई.टी सेल के अध्यक्ष अमित मालविया ने शेयर किया था।
आपको बता दें कि 6 मई को तेलंगाना के किसानों के लिये वारंगल में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। यह वीडियो उससे पहले का है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चिंतन शिविर से संबन्धित नहीं है। यह राहुल गांधी की तेलंगाना में हुई सभा के पहले का वीडियो है।
Title:क्या चिंतन शिविर के पहले राहुल गांधी ने पूछां शिविर में “क्या बोलना है?”
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…