इस बीच, सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा एक शख्स को लाठी से पीटते हुए वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति हैदराबाद सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी मोहम्मद पाशा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच के शुरुआत में हमने इस वीडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें लियो टीवी नामक एक YouTube चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो मिला | वीडियो के मुताबिक, किलिकिरी में दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
उपरोक्त जानकारी के बारें में अधिक जाँच करने पर हमें द हिंदू और द स्वान इंडिया की खबरें मिलीं | एक रिपोर्ट के अनुसार, २४ नवंबर को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के किलिकिरी में एक १० वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया था | २५ वर्षीय आरोपी ने लड़की का गला घोंटने का भी प्रयास किया था | आरोपी को पहले ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर पुलिस को सौंप दिया | उसने दो बार पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, जिसके पश्चात पुलिस ने इसे पीटा था|
आजतक ने २८ नवंबर २०१९ को, इस घटना का एक वीडियो “रेप के आरोपी की पिटाई का VIDEO, नाबालिग बच्ची से की थी दरिंदगी” के शीर्षक के साथ प्रसारित किया |
इसके पश्चात फैक्ट क्रेस्सन्डो ने किलिकिरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम्मांज नैलू से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो २४ नवंबर का है, और आरोपी को दस वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था | यह वीडियो उसी का है। इस वीडियो का हैदराबाद में सामूहिक बलात्कार से कोई लेना देना नहीं है” उन्होंने हमें इस बात की पुष्टि की कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के किलिकिरी से है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इससे यह स्पष्ट है कि गैंगरेप मामले में हैदराबाद का वायरल वीडियो मुख्य आरोपी का नहीं है | यह वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक अलग मामले के एक आरोपी का है |
Title:हैदराबाद गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी बता चित्तूर का वीडियो वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…