आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी कई विडियो वायरल है, जो बच्चा अपहरण के संदर्भ में साझा किये जा रहे है | ऐसा ही एक लड़के का वीडियो, जो रस्सी से एक पोल से बंधा हुआ है, तेजी से फ़ैल रहा है | विडियो शूट करने वाले एक शख्स के नेतृत्व में भीड़ द्वारा लड़के को बंधक बनाया गया है | वीडियो में, आदमी का दावा है कि लड़का खुद को बच्चा-चोर होने की बात कुबूल कर रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस विडियो से जुडी खबर को “बच्चा चोरी के आरोप में बांधकर पीटा” जैसे की-वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए ढूँढने से किया, परिणाम से हमें १४ अगस्त २०१९ को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के अनुसार, युवक बस का इंतजार कर रहा था जब अंकित नामक एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर आया और उस युवक पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि वह बच्चा चोर है |
इस विडियो में ३१ वे सेकंड पर हम इस युवक को यह कहते हुए सुन सकते है कि वो ऐट नामक किसी जगह पर खड़ा है | गूगल सर्च से हमें पता चला कि ऐट उत्तर प्रदेश में जालौन जिले का एक कस्बा है | साथ ही विडियो में युवक बच्चों का अपहरण करने के बाद उनके अंगों को बेचने का व्यापार करने का दावा भी करता है |
इसके पश्चात हमने जालौन के एसपी डॉ. सतीश कुमार से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि “यह घटना लगभग एक सप्ताह पुरानी है | वीडियो में, उस युवक को यह स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया कि उसने बच्चों का अपहरण किया है | उसे पीटने वाले लोगों ने उसे ऐसा कहने के लिए मजबूर किया था | उसने किसी भी बच्चे का अपहरण नहीं किया है | विडियो में दिखाई देने वाले लड़के ने खुद यह कहा है कि वह उस समय नशे में था जिसके चलते ज़बरदस्ती ये विडियो बनवाया गया | हमने उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने उसे पीटा था और उसके साथ जबरदस्ती की थी | जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है |”
जालौन पुलिस ने १४ अगस्त २०१९ को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घटना का विवरण साझा किया था, इस ट्वीट में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है | ट्वीट में लिखा गया है कि “डॉ. सतीश कुमार के मार्गदर्शन में थाना एट पुलिस द्वारा, कुछ व्यक्तियों द्वारा एक लडके को लकडी के खम्भे से बांधकर मारपीट कर तथा उससे स्वयं को बच्चा चोर जबरदस्ती कहलवाते हुये मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल करने के सम्बन्ध में अभि. अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया |”
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो में, पीडित को यह कहने के लिए मजबूर किया गया कि उसने बच्चों का अपहरण किया है |
अपहरण को लेकर अधिक फैक्ट चेक पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-
1.Man accused for kidnapping children in Sikrai, Rajasthan.
2.Gang accused of child kidnapping in Transport Nagar.
3.Photo of arrested sex racket gang from MP shared with child-kidnapping rumors
Title:वीडियो में इस युवक के मुंह से जबरन बच्चा चोर होने की बात कहलवाई गई है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…