यह वीडियो नोएडा का है। यह वीडियो जयपुर का बोलकर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।

सरकारी कर्मचारी गन्ने के जूस की मशीन जब्त कर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के जयपुर का है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “यह पोस्ट जयपुर की है और यहां बेचारे सतीश भाई अपना धंधा पानी चला रहे थे गन्ना मशीन के द्वारा और इस अधिकारी ने उनकी मशीन को उठवा कर कचरा गाड़ी में फिकवा दिया है इसलिए इस (मुर्ख) अधिकारी को निलंबित करवाने में मदद करें इस पोस्ट को अधिक से अधिक ग्रुप में सेंड करें ताकि यह निलंबित हो जाए।”
इस वीडियो को इंदौर का बताकर भी वायरल किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमें इन खबर के वैरिफाइड चैनल पर यह वीडियो 24 मार्च को प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि इसमें दिखाई गयी घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की है। गन्ने के जूस बेचने वाले शख्स सतीश गुर्जर की मशीन को सरकारी कर्मचारियों ने बुलडोजर के ज़रिये कचरे की गाड़ी में उठा ले गये।
आगे बढ़ते हुये हमने ए.बी.पी न्यूज़ के वैबसाइट पर 25 मार्च को प्रकाशित लेख में पाया कि नोएडा अथॉरिटी ने 23 मार्च को नोएडा के डीएससी रोड से नॉन-वेंडिंग झोन में लगायी गयी एक गन्ने के जूस की मशीन को जब्त किया था। उसे उसके मलिक सतीश गुर्जर को वापस कर दिया गया है। नोएडा के सेक्टर-50 में अधिकृत वेंडिंग झोन में उसे गन्ने की मशीन लगाने के लिये जगह दी गयी है।
आगे बढ़ते हुये हमें नोएडा अथॉरिटी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर सतीश गुर्जर का एक वीडियो भी मिला। उसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उसकी मशीन लौटाने के लिये धन्यवाद दे रहा है। उसमें उसने यह स्वीकार किया कि उसकी मशीन नॉन-वेंडिंग झोन में थी व उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। नोएडा अथॉरिटी की चेतावनी के बाद भी उसने मशीन नहीं हटाई, इसलिये उसे जब्त कर लिया गया था।
Read Also: क्या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बाइक चोरी के मामले में पकड़े गये थे? जानिये इस तस्वीर की सच्चाई
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। इसमें दिखाया गया प्रकरण जयपुर में नहीं, बल्की उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ है।

Title:गन्ने के जूस की मशीन उठा कर ले जा रहे सरकारी कर्मचारी उत्तर प्रदेश के है; जयपुर के नहीं
Fact Check By: Rashi JainResult: Partly False
