स्कूल में छात्रों द्वारा पढ़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड के सरकारी स्कूल से है, जहां हिंदू बच्चों से भी जबरन अजान पढ़ाई जा रही है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – “झारखंड 75% मुस्लिम जनसंख्या के गाँव के स्कूल में हिंदू छात्रों को भी जबरन अल्लाह की इबादत इस्लामिक राज्य आ रहा सरिया लागू हो गया है है ??? झारखंड में सुप्रीम कोर्ट की नाक के नीचे, सरकारी स्कूलों में अज़ान।“
फेसबुक । आर्काइव । फेसबुक । फेसबुक । फेसबुक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज करने से हमें 6 जून 2022 को प्रकाशित असम-न्यूज18 पर प्रकाशित खबर मिली। खबर के अनुसार यह वीडियो असम का है।
असम के पूर्वी जोरहाट शिक्षा क्षेत्र के हेमलाई ज्ञान बिकास प्राथमिक विद्यालय में के प्रार्थना सभा में पाँचवी के छात्रों ने अज़ान पढ़ी थी। इसको लेकर स्कूल के प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराया गया। इसको लेकर अदालत ने तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश भी जारी किए थे।
4 जून को टाइम-8 न्यूज यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित खबर के अनुसार, यह मामला सामने आने के बाद जोरहाट की जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल हेडमास्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया।
जिलाधिकारी अशोक कुमार बर्मन ने जांच को लेकर संबंधित स्कूल का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि स्कूल वालों ने बताया कि वह छात्र प्रार्थना में अजान पढ़ेगा यह किसी को भी पता नहीं था। उस लड़के ने सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अज़ान पढ़ी थी।
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो झारखंड का नहीं बल्कि असम का है।
बता दें कि हाल ही में झारखंड के गढ़वा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरवाडीह स्थित उत्क्रमित विद्यालय में में बच्चों ने हाथ जोड़ने के बजाए हाथ बांधकर प्रार्थना की।
इस इलाके में मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक होने के कारण स्कूल पर दबाव डाल कर प्रार्थना में बदलाव करने का आरोप लगाया गया। स्कूल हेडमास्टर ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सूचना देकर यह जानकारी दी।
निष्कर्ष
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि स्कूल में अजान पढ़ने का यह वायरल वीडियो झारखंड का नहीं, बल्कि असम का है।
Title:स्कूल में अजान पढ़ने का यह वायरल वीडियो झारखंड का नहीं, बल्कि असम का है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…