यह वीडियो राजस्थान का नहीं है, यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का वीडियो है।
इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक बाइक चालक एक ट्रैफिक पुलिस के साथ विवाद कर रहा है। कथित तौर पर उसके बाइक पर खाटू श्यामजी का स्टीकर लगा हुआ है, इसलिये पुलिस ने उसका चालान काट दिया। इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत पर तंज कसते हुये शेयर किया जा रहा है। जबकि वीडियो को पोस्ट करते हुये यूज़र राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को दोषी ठहरा रहे है।
“जय श्री श्याम दोस्तों। यह देखिये कांग्रेस पार्टी ने कैसे कैसे फरमान जारी किए हैं और सभी फरमानों को मनवाने के लिए उनका सिपासालार अशोक गहलोत तन, मन, धन तीनों रूप से लगा हुआ है। राजस्थान के हालत खाटूश्यामजी का स्टीकर लगा है उस पर भी चालान कर रहे है। मुस्लिम परस्त पार्टियों तुम्हें सेकुलर बनाकर तुम्हारा सब कुछ छीन लेंगे, 80 परसेंट बिखरे हुए हिंदुओं के वोट के लिए कोई पार्टी परेशान नहीं है। 20 परसेंट एकजुट मुस्लिम वोट के लिए सारी पार्टियां किसी भी हद तक जाने को तैयार है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो Rishi vco channel नामक चैनल पर 1 सितंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो लखीमपुर का है। वहाँ गाड़ी पर ओम और खाटू श्याम लिखा था इसलिये उसका चालान कट गया।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें दीपक श्रीवास्तव नामक एक पत्रकार का ट्वीट मिला। उन्होंने भी इस वीडियो को 28 अगस्त को शेयर किया है। इसके साथ दी गयी जानकारी में उन्होंने भी यही बताया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है। आप उस ट्वीट को नीचे देख सकते है।
इस पोस्ट में वायरल वीडियो काफी क्लियर दिख रहा है। वीडियो में हमें कई दुकाने दिख रही है उसमें से हमने गूगल मैप्स पर “चौधरी मशिनरी स्टोर” नामक दुकान को खोजा। हमें गुगल मैप्स पर उस दुकान की फोटो दिखी और उसमें उसकी आस-पास की दुकानें भी दिख रही है, जो हमने वायरल वीडियो में देखी है। इसमें बताया गया है कि चौधरी मशिनरी स्टोर लखीमपुर खीरी मेला मैदान रोड, खपरेल बाजार क्षेत्र में है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसमें और वायरल वीडियो में दिख रही तस्वीर में आप कई मिलती-जुलती तस्वीरें देख सकते है। नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में आप देख सकते है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने देखा कि इस वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने स्पष्टिकरण दिया है। उन्होंने बताया है कि यह वीडियो राजस्थान का नहीं है। आप उस ट्वीट को नीचे देख सकते है।
आपको बता दें कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि वाहनों पर धार्मिक, जाति या किसी अन्य प्रतीक का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। यूपी में ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी वाहन पर ऐसी तस्वीरें दिखी तो उनके खिलाफ 21,000 रुपये का जुर्माना लगाना पड़ेगा। इसके अलावा टिंटेड रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले चार पहिया वाहन पर 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं, खिड़की के शीशे पर काली फिल्म लगी कार मालिकों को 22,500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो भाजपा के योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का है, कांग्रेस के अशोक गहलोत के राजस्थान का नहीं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रही घटना कांग्रेस शासित राजस्थान की नहीं है, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की है।
Title:यूपी में खाटू श्याम का स्टीकर लगा हुआ देख ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा, इसको राजस्थान का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …