Social

पठान फिल्म को देखने के दौरान कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो गुटों में झड़प-भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल 

अमरोहा नगर एसएचओ सुशील वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में हो रहा झगड़ा पठान फिल्म के लिए नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक के लिए दो युवकों के बीच हुआ था।

सोशल मीडिया पर पठान फिल्म को लेकर यूजर्स आए दिन कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं, जिसके कारण फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग सिनेमा हॉल के बाहर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का ‘झूमे जो पठान’ गाना सुना जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि थिएटर में शाहरुख खान के समर्थकों ने बजरंग दल के सदस्यों और विरोध कर रहे अन्य लोगों को पीटा। 

वायरल वीडियो को साथ यूजर्स ने लिखा है- शाहरुख के प्रशंसक और बजरंग दल के बीच थिएटर में मार पीट । 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए सबसे पहले हमने अलग-अलग कीवर्ड के साथ सर्च करने पर  दैनिक भास्कर का रिपोर्ट मिला। 4 दिन पहले प्रकाशित इस खबर के मुताबिक पठान फिल्म देखने के बाद दो गुटों के बीच कोल्ड ड्रिंक को लेकर मारपीट हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी की मदद से हमें आगे की पड़ताल करने पर 27 जनवरी को आज तक के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित न्यूज वीडियो मिली। खबर के अनुसार, मामला अमरोहा के माधौ सिनेप्लेक्स का है। जहां पठान फिल्म देखने पहुंचे दर्शक कोल्ड ड्रिंक को लेकर आपस में भिड़ गए।

सिनेमा हॉल के बुकिंग क्लर्क ने बताया कि कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक पहले लेने को लेकर दो युवकों में झगड़ा हुआ था।

खबर की पुष्टि के लिए हमने अमरोहा पुलिस स्टेशन में संपर्क किया। अमरोहा नगर एसएचओ सुशील वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में झगड़ा पठान फिल्म के लिए नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक के लिए दो युवकों के बीच हुआ था। कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर को लेकर दो युवकों के बीच विवाद शुरु हुआ था। दोनों युवक मुस्लिम सम्प्रदाय के थे। दोनो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। वायरल वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में कोई बजरंग दल नहीं है। विरोधियों और समर्थकों में भिड़ंत जैसा कोई मामला नहीं है।‘

इसके बाद हमें अमरोहा पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर सीओ नगर का बयान ट्वीट मिला । 27 जनवरी के इस ट्वीट में  सीओ ने कहा  कि थाना कोतवाली नगर के माधौ सिनेप्लेक्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। शो समाप्त होने के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि अमरोहा के माधौ सिनेप्लेक्स में पठान मूवी देखने आए दर्शकों में कोल्ड ड्रिंक लेने को लेकर झगड़ा हुआ था। वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Title:पठान फिल्म को देखने के दौरान कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो गुटों में झड़प-भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल 

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago