Communal

मिस्र देश में एक पिता ने उसकी बेटियों का लिफ्ट से अपरहण करवाया, इस वीडियो को बेंग्लुरु का बता, सांप्रदायिकता से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो बेंग्लुरु का नहीं है और ना ही इसमें हिंदू- मुस्लिम समुदाय से कोई संबन्ध नहीं है। मिस्र के काहिरा में एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों का अपहरण करवाया था।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो लड़कियों को लिफ्ट में खड़े हुये देख सकते है। तभी लिफ्ट का दरवाज़ा खुलता है और अचानक दो आदमी तेज़ी से अंदर आते है और दोनों लड़कियों को रुमाल से क्लोरोफॉर्म सुंघाकर उन्हें बेहोश कर देते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंग्लुरु में मुस्लिम समुदाय के आदमियों ने लिफ्ट में हिंदू लड़कियों को क्लोरोफॉर्म सुंघाया, उनको बेहोश किया और उनका अपहरण कर दिया। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कर्नाटक, बंगलौर-देखिए किस तरह जेहादी लिफ्ट में से हिन्दू लड़कियों को क्लोरोफार्म सुंघा कर अपहरण कर रहे हैं लिफ्ट में बेहोश करके सीधे कार पार्किंग में खड़ी कार में दोनों लड़कियों को डाला और निकल गए, जिन लड़कियों और महिलाओं का अपहरण होता है उनका कभी पता नहीं चलता।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई के ज़रिये इसे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें इस वीडियो में दिख रही तस्वीर मिस्र के आंतरिक अथवा घरेलू मामलों के मंत्रालय (Ministry of Interiors) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 20 दिसंबर शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि उसमें उन्होंने बताया है कि वीडियो में दिख रही दो लड़कियों में एक को उनके पिता ने किड्नैप कर लिया। दरअसल, उन लड़कियों के माँ और पिता के अलग होने के बाद वर्ष 2022 तक वे दोनों अपने पिता के साथ रहती थी। फिर केस जीतने के बाद दोनों बेटियों की कस्टडी माँ को मिल गयी। जिसके बाद पिता ने अपने दोस्त की मदद से दोनों में एक बेटी का अपहरण कर उसे उसी दिन दूसरे देश लेकर चला गया। इस घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया- एक पिता का दोस्त और दूसरा गाड़ी का ड्राइवर जिसने दोनों बाप बेटी को एयरपोर्ट छोड़ा था।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें यह वीडियो 21 दिसंबर को बीबीसी न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें भी यही जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो मिस्र के काहिरा का है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वहाँ के लोगों में हंगामा मच गया। इस बारेजब  में मंत्रालय ने जाँच की और पता किया कि लड़कियों के पिता ने उनका अपहरण करवाया था।

आर्काइव लिंक

Al Abrabiya में दी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि उन दोनों लड़कियों का नाम हनिन और जना है। इनमें से उनके पिता ने हनिन का अपहरण किया है। यह घटना काहिरा के नस्र सिटी में घटी थी।

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो कर्नाटक के बैंग्लुरु या भारत में कही का भी नहीं है। यह वीडियो मिस्र के काहिरा का है। इसका हिंदू- मुस्लिम से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:मिस्र देश में एक पिता ने उसकी बेटियों का लिफ्ट से अपरहण करवाया, इस वीडियो को बेंग्लुरु का बता, सांप्रदायिकता से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago