Missing Context

SCRIPTED VIDEO: आरोपी पर पुलिस की क्रूरता का वीडियो वास्तविक घटना नहीं है।

यह वीडियो एक नाटक के तौर पर बनाया गया है। इसमें दिख रही घटना वास्तविक नहीं है। यह साक्षी हत्या कांड पर बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप पुलिस और कुछ लड़कों को एक युवक को क्रूरता से पीटते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस काफी हैवानियत से आरोपी को पीट रही है। इसको शेयर कर लोग भाजपा और मोदी सरकार पर तंज कस रहे है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“इन वाहशी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए सरकार ने इतनी नफ़रत भर दी है कि लोग हैवानियत पर उतर आए हैं। मोदीसरकार की पुलिस है ये।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच में हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इससे मिलता- जुलता वीडियो विपिन पांडे इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन नामक एक चैनल पर 31 जुलाई को प्रसारित किया हुआ मिला। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें आप देख सकते हो कि यह वीडियो अलग एंगल में लिया गया है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह दिल्ली में हुये साक्षी हत्या कांड के उपर आधारित है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर कैसे मारा गया था, इसमें यह दिखाने  कोशिश की गयी है। इसमें अभिनेता, लेखक, प्रोड्युसर के नाम भी दिये गये है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। 

इस चैनल की और जाँच करने पर हमें 28 जुलाई को वायरल वीडियो भी पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ “Coming soon” लिखा हुआ है। 

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमें इसी वीडियो से संबन्धित और वीडियो मिले जिनमें स्पष्टता से दिखाया गया है कि वे इसमें दिखायी जा रही घटना की शूटिंग कर रहे है। 

https://www.youtube.com/shorts/wNBHvX9m1i0Embed

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो एक नाटक का भाग है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और नाटक के तौर पर बनाया गया है। दिल्ली में हुये साक्षी हत्या कांड के आधार पर इस नाटक को बनाया गया है। 

Title:SCRIPTED VIDEO: आरोपी पर पुलिस की क्रूरता का वीडियो वास्तविक घटना नहीं है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago