Political

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के डांडिया खेलने का यह वीडियो ग़लत है।

२ अक्टूबर २०१९ को “शांताराम राव” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “मोरारजी देसाई..भारत के प्रधानमंत्री ने १९६२ में भदेली-वलसाड में गरबा खेला |” इस वीडियो में हम दो लोगों को गरबा के गाने पर डांडिया रास खेलते हुए सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दर्शाये गये व्यक्ति भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई है जो १९६२ में भडेली वलसाड में गरबा खेल रहे थे | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को गूगल पर “मोरारजी देसाई डंडिया” की वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए की, परिणाम से हमें २२ अक्टूबर २०१८ को देश गुजरात द्वारा प्रकाशित लेख मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “मोरारजी देसाई के नाम पर वायरल हुआ रास डांस वीडियो बनावटी है; इसमें मोरारजी देसाई नहीं हैं |” इस लेख ने अनुसार वीडियो में गुजरात के स्थानीय व्यापारी, स्वर्गीय कुंवरजी नरशी लोदया को गरबा देखा जा सकता है |

आर्काइव लिंक 

इसके पश्चात हमने मोरारजी देसाई के परपोते मधुकेश्वर देसाई से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके परदादा मोरारजी देसाई नही है | वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति कोई और है परंतु वो मोरारजी देसाई नही है” |

तद्पश्चात हमने देश गुजरात के लेख के अनुसार कुंवरजी नरशी लोदया के गावं, कोठारा के सरपंच से संपर्क किया, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दर्शाये गये व्यक्ति गुजरात के व्यापारी स्वर्गीय कुंवरजी नरशी लोदया है” |

इसके पश्चात हमने कुंवरजी नरशी लोदया के बेटे चंद्रकांत लोदया से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “वीडियो में दर्शाए गये व्यक्ति मेरे पिता, कुंवरजी लोदया है | नाचने वाले दो लोग मेरे पिता कुंवरजी और उनके भाई मुरजी हैं | यह वीडियो २६ साल पहले मुंबई में स्थित वडाला में एक शादी में रिकॉर्ड किया गया था | यह शादी मेरे पिता के भाई के बेटे की थी, जहां शादी के अगले दिन की एक रस्म में रास डंडिया खेला जाता है | इसी रस्म में मेरे पिता जी और उनके भाई डांडिया खेल रहे थे” | कुंवरजी के बेटे ने वीडियो में अपने पिता की पहचान चश्मा पहने और नेहरू टोपी पहने हुए व्यक्ति से की |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | १९६२ को वीडियो में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई डांडिया नही खेल रहे है | यह वीडियो २६ साल पुराना है और वीडियो में गजरात के स्थानीय व्यापारी, स्वर्गीय कुंवरजी लोदया को मुंबई में एक शादी में डांडिया खेलते हुए देख सकते है |

Title:पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के डांडिया खेलने का यह वीडियो ग़लत है।

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

13 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago