
२५ अगस्त २०१९ को “3 in 1 Approach” नामक एक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि, “# मोहम्मद रफ़ी की बेटी # मुस्ताफ़ा परवेज # जो भगवान कृष्ण के भक्त है # एक शानदार आवाज” | इस वीडियो में हम एक गायिका को भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाते हुए सुन सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रही यह गायिका विख्यात गायक मोहम्मद रफ़ी जी के बेटी है, जिनका नाम मुस्तफा परवेज़ है | साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुस्तफा परवेज़ भगवान श्रीकृष्ण की भक्त है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर “कृष्ण भजन हरी सुन्दर मुकुंदा” जैसे की-वर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, परिणाम से हमें यही वीडियो १४ अगस्त २०१३ को गीतांजलि राय द्वारा अपलोड किया हुआ मिला | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “हरी सुन्दर नंद मुकुंदा, गीतांजलि राय” | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “चिन्मय मिशन के कार्यक्रम में गाते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग की गीतांजलि राय” |
इसके पश्चात हमने गीतांजलि राय को गूगल सर्च के माध्यम से ढूँढा तो हमें उनकी वेबसाइट मिली, जिसके अनुसार उनका जन्म ३१ अक्टूबर को अमृतसर के एक उत्तर भारतीय कारोबारी परिवार में हुआ था और उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ है | वेबसाइट के अनुसार वह एक शिक्षक, एक ग़ज़ल गायिका, एक भक्तिगीत गायिका, एक प्रेरक वक्ता और एक लाइफ कोच है | गीतांजलि राय ‘Dynamism for Self & Nation’ अर्थात ‘डीएसएन’ के वरिष्ठ शिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ़ लिविंग से भी जुड़ी रही हैं |
नीचे आप गीतांजलि राय के ट्विटर अकाउंट को भी देख सकते है |
इसके पश्चात हमें सोशल मीडिया पर एक और वीडियो मिला जिसमे गीतांजलि राय द्वारा प्रस्तुत गीत के वीडियो को मोहम्मद रफ़ी की पोती होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया मंचों पर फैलाया जा रहा है |
यू-ट्यूब पर ‘ब्रह्मा नारायण गीतांजलि राय” की-वर्ड्स को सर्च करने पर हमें आर्ट ऑफ़ लिविंग भजन द्वारा ५ अगस्त २०१३ को प्रसारित वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि गीतांजलि राय द्वारा प्रस्तुत गीत “श्रीमान नारायण” |
इसके पश्चात हमने मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहीद रफ़ी से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया की यह वीडियो उनके बहन का नही है और ना ही यह महिला उनके परिवार की सदस्य है | उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से किये गए सारे दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक गलत खबर है |
गूगल सर्च करने पर हमें पता चला कि मोहम्मद रफ़ी की तीन बेटीयाँ है जिनका नाम नसरीन रफ़ी, परवीन रफ़ी और यास्मिन रफ़ी है |
साथ ही उनकी पोती का नाम शबाना है जो यास्मिन रफ़ी और खालिद की बेटी है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो में दिखायी दे रही गायिका मोहम्मद रफ़ी की बेटी नही है, बल्कि उनका नाम गीतांजलि राय है, जो पुणे से है और एक भक्तिगीत गायिका है | मोहम्मद रफ़ी की किसी भी बेटी का नाम मुस्तफा परवेज़ नही है |

Title:वीडियो में कृष्ण भजन गाती हुई गायिका का नाम गीतांजलि राय है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
