२९ जुलाई २०१९ को “नक्की मोगी” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “अजमेर रोड, हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 घायल हो गए हैं तो इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें की जिनका परिवार इंतजार कर रहे हैं उन्हें पता चल जाएँ धन्यवाद जी” |
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में हम एक सड़क दुर्घटना को देख सकते है, साथ ही विडियो में हम सड़क पर कई लोगों के शव पड़े हुए देख सकते हैं और एक व्यक्ति वीडियो को शूट कर रहा है | इस विडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह सड़क दुर्घटना राजस्थान के अजमेर हाईवे पर हुई है, जहाँ २२ लोगों की मौत हो गयी है और १० घायल हैं।
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को यूट्यूब पर ढूँढने से की, परिणाम में हमें ३१ जुलाई २०१९ को हम भारत द्वारा प्रकाशित विडियो मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “31 July अजमेर रोड, हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट 22 लोगों की मौत और करीब 10 घायल” | यह विडियो वायरल विडियो का लम्बा वर्शन है |
इसके पश्चात हमने इस विडियो को बारीकी से वॉचफ्रेमबाईफ्रेम में देखा जिसके परिणाम से हमें एक फ्रेम में “HARARE” शब्द नज़र आया | हरारे शब्द को गूगल पर ढूँढने से हमें पता चला की हरारे जिम्बाब्वे की राजधानी है जो अफ्रीका में स्थित है | इससे हमें यह पता चलता है कि यह घटना हरारे से सम्बंधित हो सकती है |
इसके पश्चात हमने हरारे सड़क दुर्घटना को गूगल पर कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें ८ नवंबर २०१८ को इंडिपेंडेंट द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसके अनुसार जिम्बाब्वे में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर के कारण ४७ लोगों की मौत हो गई है | ८ नवंबर २०१८ को न्यूज़२४ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विपरीत दिशा में यात्रा करने वाली दो बसें रुसपे के पास टकराईं, जो राजधानी हरारे से लगभग १७० किलोमीटर पूर्व में स्थित है |
यूट्यूब पर हमें ९ नवंबर २०१८ को अफ्रीका न्यूज़ द्वारा प्रसारित न्यूज़ बुलेटिन मिला जिसमें इस घटना की रिपोर्ट प्रसारित की गई थी।
हमने ८ नवंबर २०१८ को डेली मेल द्वारा प्रकाशित खबर में दी गयी तस्वीरों की तुलना उपरोक्त दावे के विडियो के कीफ्रेम्स से की | इस तुलना से ये स्पष्ट होता है कि वीडियो जिम्बाब्वे का है और इस भयावह दुर्घटना को कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने भी रिपोर्ट किया था।
निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है, ये वीडीयो जिम्बाब्वे में हुई एक सड़क दुर्घटना का है और ये एक पुराना वीडियो है जिसे राजस्थान के अजमेर राजमार्ग की घटना कहते हुए सोशल मीडिया पर गलत तरीके से साझा किया जा रहा है |
Title:जिम्बाब्वे की सड़क दुर्घटना के वीडियो को राजस्थान के अजमेर हाईवे की दुर्घटना बता कर फैलाया जा रहा है।
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…