यह दावा गलत है वायरल तस्वीर में विनेश फोगाट के हाथ में ओलंपिक वाला पदक नहीं बल्कि सर्वखाप पंचायत वाला स्वर्ण पदक है।

सोशल मीडिया पर ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में फोगाट को मेडल पहने और उस मेडल को उसे दिखाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को लेकर दावा कर रहे हैं कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद वो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ देखा जा सकता है…

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली vines फोगाट भारत की पहली महिला एथलीट बनी है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने दावे की जांच के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 26 अगस्त 2024 को प्रकाशित दैनिक जागरण (आर्काइव) की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ओलंपिक के फाइनल में वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया था। फिर जब वो भारत वापस लौटी तो उन्हें सर्वखाप पंचायत द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया। इस रिपोर्ट में हमने वायरल तस्वीर को पोस्ट किया हुआ देखा।

इसी जानकारी के साथ एनडीटीवी (आर्काइव) की वेबसाइट पर भी ख़बर प्रकाशित की गई थी। जिसमें यह लिखा था कि सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। यहां भी वायरल तस्वीर को पोस्ट किया हुआ देखा जा सकता है।

इन रिपोर्टों से हम ये तो समझ गए ही थें कि वायरल तस्वीर में विनेश फोगाट के हाथ में जो गोल्ड मेडल दिख रहा है वो सर्व खाप पंचायत द्वारा दी गई थी। हमने दावे से जुड़ी रिपोर्ट को नवभारत टाइम्स (आर्काइव) की वेबसाइट पर 20 अगस्त 2024 में प्रकाशित देखा। इसके अनुसार पेरिस ओलंपिक में बढ़े हुए वजन की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया था। फिर फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए खेल पंचाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील की। लेकिन सीएएस की टीम ने यह कहते हुए अपील को ख़ारिज कर दिया कि वजन के नियमों को लेकर कोई लेकर रियायत नहीं दी जाएगी।

हमने सीएएस की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया। जहां पर हमने विनेश फोगाट की अपील से जुड़े नोटिस को शेयर किया हुआ देखा। इससे स्पष्ट होता है कि सीएएस ने फोगाट के सिल्वर मेडल की अपील को खारिज कर दिया था।

हमारे द्वारा की गई पड़ताल में हमने यह भी पता लगाया कि विनेश फोगाट ने पहले कभी भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है या नहीं। इसके लिए ओलंपिक की वेबसाइट पर विवरण को चेक किया गया। लेकिन हम ऐसे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे। जिससे इस बात की सटीक पुष्टि हो सके।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीता है। वायरल तस्वीर में विनेश के हाथ में जो गोल्ड मेडल दिखाई दे रहा है असल में वो सर्वखाप पंचायत द्वारा दिया गया था। विनेश को यह गोल्ड मेडल एक सम्मान के तौर पर दिया गया था। उसी मेडल वाली तस्वीर को पेरिस ओलंपिक में मिली जीत के भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:विनेश फोगाट ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीती हैं , तस्वीर गलत दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False