ये वीडियो सीएट टायर का 5 साल पुराना विज्ञापन है और इसका कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ कोई संबंध नहीं है।
सोशल मीडिया पर कर्नाटक में आने वाले विधान सभा चुनाव से पहले एक विज्ञापन व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन के माध्यम से कर्नाटक के लोग मोदी हटाओ का प्रचार कर रहे है। इस विज्ञापन के अंत में “मोदी हटाओ, पैसे बचाई,नौकरी बचाओ, बेटी बचाओ, डेमोक्रेसी बचाओ, देश बचाओ”। यूजर के दावे अनुसार ये विज्ञापन कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रचार का अंश है।
ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि “एक राष्ट्र, एक उपाए, इस “मोदी हटाओ” वीडियो को देखिए जो कर्नाटक में काफी वायरल है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की,जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो का लम्बा वर्शन मिला जिसे 13 जून 2021 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार ये वीडियो असल में टीवी विज्ञापन है। इस वीडियो के अंत में हम “मोदी हटाओ,देश बचाओ” नहीं लिखा गया है बल्कि सीएट टायर लिखा हुआ देख सकते है।
आगे हमने सीएट टायर के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो विज्ञापन को ढूँढा,परिणाम से हमें ये वीडियो उनके चैनल पर 8 जून 2017 को अपलोड किया हुआ मिला। । इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार ये वीडियो सीएट फ्यूल स्मार्ट टायर का विज्ञापन है। ये वीडियो 5 साल पुराना है और इसका कर्नाटक विधानसभा चुनावया प्रधानमंत्री मोदी के साथ कोई संबंध नहीं है।
नीचे आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से कर्नाटक चुनाव और प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ा जा रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत और एडिटेड पाया है। वायरल वीडियो कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रचार का अंश नहीं है बल्कि 2017 में सीएट टायर का विज्ञापन है।
Title:कर्नाटक में पैसा बचाने के लिए ‘मोदी हटाओ’ का सुझाव देने वाले वायरल विज्ञापन एडिटेड है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…