सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक दुकान पर जाती है और फिर वहां कुरकुरे खरीदती हैं। इस वीडियो को शेयर कर यूजर स्मृति ईरानी पर तंज कस रहे हैं। और दावा कर रहे है कि स्मृति ईरानी अमेठी में जब सरकारी बंगला खाली करने के लिए पहुंची तो एक छोटी दुकान से कुरकुरे खरीदीं। अब वो आम नागरिक बन चुकी है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वो दस रूपये के तुर-तुरे देना...जनता ने घमंड तोड़कर बंगला क्या खाली कराया स्मृति ईरानी तो कुरकुरे का ज़ायका लेने पहुंच गई! वैसे स्मृति ईरानी जी को बड़ी देर से समझ में आया कि वह अब एक आम नागरिक बन चुकी है!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें जी न्यूज की रिपोर्ट में मिली। जिसमें वायरल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। ये खबर 11 सितंबर 2019 को छपी थी, जिससे ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेठी की तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित अपने आवास के सामने पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी और चिप्स की पैकेट खरीदी थीं। इस दौरान उन्होंने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह भी दी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर ये खबर हमें यहां, यहां और यहां पर मिली। खबरों के अनुसार ये वीडियो 2019 का है।

जानकारी के मुताबिक, स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं। इस दौरान वो गौरीगंज क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर गई और चिप्स खरीदे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार को पॉलीथीन का इस्तेमाल करते हुए देखा तो उन्होंने उसे इसका यूज न करने की सलाह दी थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खाली किया सरकारी बंगला-

स्मृति ईरानी ने इस हफ्ते की शुरुआत में बंगला खाली कर दिया था। वह कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से अमेठी संसदीय सीट पर 1.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हार गई थीं। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी सीट से हरा दिया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, स्मृति ईरानी का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2019 का है जब वो अमेठी की सांसद थीं। तब वो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दौरा करने के लिए पहुंची थी।

Avatar

Title:बंगला खाली करने के बाद स्मृति ईरानी के कुरकुरे खरीदने का वायरल दावा भ्रामक, वीडियो 2019 का है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False