३ जून २०१९ को परमेस्वरण पीवी नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “अमित शाह के गृहमंत्री बनने के तुरंत..श्री फारूक अब्दुल्लाह |” विडियो में हम फारूक अब्दुल्ला को ‘भारत माता की जय’ कहकर नारा लगाते हुए सुन सकते है | इस विडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि अमित शाह के गृहमंत्री बनने के तुरंत बाद फारूक अब्दुल्ला ने भारत माता की जय कहकर नारा लगाया | यह विडियो उपरोक्त दावे के साथ सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह विडियो लगभग ३६ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुका था |
क्या वास्तव में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के तुरंत बाद फारूक अब्दुल्ला ने “भारत माता की जय” के नारे लगाये? हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो के बारें में खबर ढूँढने से की | हमने गूगल सर्च पर कीवर्ड्स के माध्यम से इस विडियो से जुडी खबरों को ढूँढा | २० अगस्त २०१८ को डीएनए द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के अनुसार फारूक अब्दुल्ला वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए “भारत माता की जय” के नारे लगाते है | इस श्रद्धांजलि सभा के अंत में फारूक अब्दुल्ला कहते है कि “मेरे साथ नारा दीजिये, हाथ उठाकर नारा दीजिये- भारत माता की जय |”
इस खबर से २० अगस्त २०१८ को एएनआई द्वारा प्रकाशित ट्वीट भी मिला | ट्वीट में लिखा गया है कि “जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि ‘अगर अटल को याद रखना है तो उस देश को बनाओ जिसमे प्रेम इतना हो कि दुनिया झुकने आ जाए इस देश के सामने, कि यह देश है जो प्रेम बांटता है | वो प्रेम बाटिये, यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी #अटलबिहारीवाजपेयी को |” इस ट्वीट के साथ एक विडियो भी संलग्न किया गया है | इस विडियो में भी हम फारूक अब्दुल्ला को “भारत माता की जय” कहकर नारे लगाते हुए सुन व देख सकते है |
हमें २२ अगस्त २०१८ को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित खबर मिली | इस खबर से अनुसार फारुक अब्दुल्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए “भारत माता की जय” कहकर नारे लगाये |
इसके पश्चात हमने इस विडियो को यू-ट्यूब पर की वर्ड्स के माध्यम से ढूँढा | परिणाम से हमें बीबीसी न्यूज़ हिंदी द्वारा प्रकाशित विडियो मिला | विडियो के विवरण में लिखा गया है कि “जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला का भाषण काफ़ी चर्चा में है | भाजपा की तरफ़ से अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया था और इसमें बोलने का न्योता फ़ारुख़ को भी दिया गया | ये रहा पूरा भाषण |” वीडियो में ५ मिनट ३० सेकंड पर अब्दुल्ला ने लोगों से उनके साथ “भारत माता की जय” का नारा लगाने को कहा |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह विडियो लगभग एक साल पुराना है | फारूक अब्दुल्ला ने “भारत माता की जय” के नारे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लगाये थे | इस विडियो के साथ अमित शाह का गृह मंत्री बनने का कोई सम्बन्ध नहीं है | इस विडियो को भ्रामक दावे के साथ साझा किया जा रहा है |
Title:क्या अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने “भारत माता की जय” के नारे लगाये?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…